पुलिस के साथ भी किया अभद्र व्यवहार
Advertisement
ग्रामीणों ने डीलर पुत्र को पीटा
पुलिस के साथ भी किया अभद्र व्यवहार शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण के साथ डीलर पुत्र ने की थी मारपीट वारिसनगर : क्षेत्र के धनहर पंचायत के एक डीलर के घर स्थानीय जिला पार्षद के साथ पहुंचे ग्रामीणों को डीलर पुत्र द्वारा पिटाई से गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के सामने ही पिटाई की. घटना […]
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण के साथ डीलर पुत्र ने की थी मारपीट
वारिसनगर : क्षेत्र के धनहर पंचायत के एक डीलर के घर स्थानीय जिला पार्षद के साथ पहुंचे ग्रामीणों को डीलर पुत्र द्वारा पिटाई से गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के सामने ही पिटाई की. घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पंचायत के कुछ ग्रामीण जिला पार्षद के साथ सुबह में स्थानीय डीलर कलपु पासवान के घर गये. इसी बीच डीलर के पुत्र मिट्ठू पासवान ग्रामीणों से उलझ गये व ग्रामीण भूषण राय की पिटाई कर दी. इसकी पंचायत दिन में गांव में ही हो रही थी. इसमें पंचायत के जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे. जहां सूचना उपरांत स्थानीय थाना की पुलिस बल भी मौजूद थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में
कहा-सुनी होते-होते मारपीट की नौबत आ गयी. इस दौरान डीलर के कथित आरोपित पुत्र घायल हो गया. इस अचानक हुए भगदड़ में पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. इधर, डीलर ने अपने घायल पुत्र को लेकर स्थानीय पीएचसी लाया, जहां से उसे समस्तीपुर ले जाया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. बता दें कि विगत 14 नवंबर को स्थानीय दर्जनों उपभोक्ताओं ने उक्त डीलर के खिलाफ कालाबाजारी सहित कई आरोप लगाये थे. इसकी शिकायत बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों से की थी. जहां बीडीओ ने शुक्र वार को इसकी जांच भी की थी.
दुधपुरा गांव के पास मिली अज्ञात रेल यात्री की लाश : : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दुधपुरा गांव के पास शनिवार सुबह मुफस्सिल पुलिस ने एक अज्ञात रेल यात्री की लाश बरामद की है. युवक की आयु 40 वर्ष के आसपास है. घटना की सूचना पर पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के अनुसार, युवक किसी ट्रेन से गिरा हुआ है. चुकी युवक की जेब से जयपुर से सियालदाह तक की टिकट मिला है. पुलिस को शक है कि यात्री किसी ट्रेन के गेट पर बैठा होगा व नीद लग जाने के कारण चलती ट्रेन से गिर गया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement