नगर पर्षद. नगरपालिका आम चुनाव 2017 की प्रशासनिक तैयारियां शुरू
Advertisement
आरक्षण से बिगड़ा धुरंधर पार्षदों का खेल
नगर पर्षद. नगरपालिका आम चुनाव 2017 की प्रशासनिक तैयारियां शुरू नप के 29 में से 18 पार्षदों की धड़कनें बढ़ीं समस्तीपुर : नगरपालिका आम चुनाव 2017 की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी. आरक्षण प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी. इससे कई पार्षद, जो धुरंधर माने जाते हैं उनका खेल बिगड़ सा गया […]
नप के 29 में से 18 पार्षदों की धड़कनें बढ़ीं
समस्तीपुर : नगरपालिका आम चुनाव 2017 की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी. आरक्षण प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी. इससे कई पार्षद, जो धुरंधर माने जाते हैं उनका खेल बिगड़ सा गया है़ आरक्षण प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद गया समस्तीपुर नगर परिषद के 29 में से 18 पार्षदों में हलचल ही नहीं मानो उनमें भूचाल पैदा कर दिया है़ चुनाव तो अगले साल मई महीने में होंगे, लेकिन तैयारियां ऐसी मानो कल को ही चुनाव होना है़
इनकी सीट ‘सुरक्षित’ नहीं : नये आरक्षण रोस्टर से दिग्गज वार्ड पार्षदों को अपनी सीट से हाथ धोना पड़ेगा़ कामिनी सिन्हा, सिराज अंसारी, टेक नारायण महतो, शैलेश कुमार, राजीव रंजन सिंह, विश्वनाथ साह, रेणु देवी, सीमा देवी, बिंदु देवी, ललिता गुप्ता, वीणा देवी, अनिता गुप्ता, मनोज कुमार जायसवाल, राकेश राज, सुजय कुमार गुड्डू, सुजय कुमार, त्रिभुवन साह, ललित देवी के सीट ‘सुरक्षित’ नहीं रहे़ यदि अगली बार बाजी मारने की ये सोच रहे हैं, तो अपने वर्तमान वार्ड को छोड़ना ही होगा.
दोबारा जीतना होगा भरोसा : आरक्षण के खेल में जहां कई वर्तमान पार्षदों को फिर से बोर्ड में जगह बनाने के लिए संकट का सामना करना पड़ेगा़ वहीं तीन वार्ड पार्षद ऐसे हैं, जिन्हें अपने वार्ड की जनता का दोबारा भरोसा जीतना होगा. वार्ड 6, 11, 12, 13, 14, 21, 23, 28 तथा 29 ही ऐसे हैं, जो आरक्षण के दायरे से बाहर रह गये हैं. इन वार्डों के पार्षद यदि अगले चुनाव में आते हैं, तो उन्हें क्षेत्र की जनता का भरोसा जीतना होगा़
नप अध्यक्ष को राहत : अगले वर्ष मई माह में प्रस्तावित नप के चुनाव में कई दिग्गजों को नई जमीं तलाशनी होगी़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नये सिरे से आरक्षित अनारक्षित कोटे के निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी कर दी है़ जारी सूची से नप अध्यक्षा अर्चना देवी ने राहत महसूस की हैं, तो उपाध्यक्ष विश्वनाथ साह का वार्ड संख्या नौ इस बार अनारक्षित महिला के कोटे में चला गया है़ कुल मिलाकर आगामी नप चुनाव को लेकर वर्तमान वार्ड पार्षदों द्वारा नई जमीं की तलाशी की जा रही है़ वहीं, नये आरक्षण कोटि की सूची से चुनाव के बाद नप में अधिकांश नये चेहरे दिखने की प्रबल संभावना बन रही है़
घूंघट की आड़ से दावं चलने की तैयारी : नप के करीब आधा दर्जन पार्षद आरक्षण कोटि की सूची देख कर अब घूंघट की आड़ से दावं चलने की तैयारी में जुट गये हैं. वार्ड आठ के पार्षद राजीव रंजन सिंह का कहना है कि अनारक्षित महिला वार्ड हो जाने के कारण अब पत्नी को चुनाव में खड़ा करेगा और उनके द्वारा किये गये विकास के बल जीत भी दर्ज करेंगे़ बताते चलें कि आधा दर्जन ऐसे पार्षद हैं, जो नप की राजनीति में बने रहने के लिए पत्नी को चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारी में जुटे हैं. इधर, विभिन्न वार्ड में आरक्षण कोटि की सूची को देख वार्ड के लोग संभावित नामों पर चर्चा कर नप की राजनीति को गरमा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement