हसनपुर : प्रखंड के पंचायत समिति भवन पर प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने की. बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने जन वितरण दुकानदारों को सरकारी मूल्य पर सही वजन के साथ राशन केरोसिन मुहैया कराने का निर्देश दिया. प्रमुख ने बताया कि राशन केरोसिन को लेकर उपभोक्ताओं से बराबर शिकायत मिलती है कि जन वितरण दुकानदार द्वारा दो तीन महीने में एक बार और कम मात्रा में राशन-केरोसिन दिया जाता है.
उन्होंने वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि आगे से शिकायत मिलने पर जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जन वितरण दुकानदारों को प्रत्येक महीने राशन केरोसिन उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार यादव, सीओ अरुण कुमार, एमओ सुमित कुमार, समस्तीपुर कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामचंद्र पासवान, जन वितरण दुकानदार ब्रज किशोर सिंह पप्पू, अशोक राय, राम कल्याण राय, दुर्गा प्रसाद राय, राम दरेश यादव, कार्तिक सिंह, इंदु देवी, सुरेश यादव, मुकेश कनोडिया, राम चंद्र यादव, उमेश पासवान, फुलेंद्र पासवान, भरत सिंह, बिरंचि यादव, शंभू होदा आदि मौजूद थे.