10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेन, सड़क जाम

आक्रोश. नोटबंदी के खिलाफ वाममोर्चा के बंद का दिखा मिलाजुला असर नोटबंदी को लेकर बंद का समस्तीपुर में मिलाजुला असर दिखा. राजद व कांग्रेस ने आक्रोश मार्च निकाला, तो वामदलों के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी व सड़क जाम कर िवरोध जताया़ वहीं जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी़ समस्तीपुर : नोटबंदी को […]

आक्रोश. नोटबंदी के खिलाफ वाममोर्चा के बंद का दिखा मिलाजुला असर

नोटबंदी को लेकर बंद का समस्तीपुर में मिलाजुला असर दिखा. राजद व कांग्रेस ने आक्रोश मार्च निकाला, तो वामदलों के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी व सड़क जाम कर िवरोध जताया़ वहीं जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी़
समस्तीपुर : नोटबंदी को लेकर बंद का समस्तीपुर में मिलाजुला असर देखा गया. बाजार खुला रहा, जबकि बंद समर्थकों ने सड़क व रेल यातायात को ठप किया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने शहर के थानेश्वर रेलवे पुल के पास रेलवे लाइन पर धरना देकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर यातायात ठप किया. इससे वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रहीं, जबकि दरभंगा -समस्तीपुर डीएमयू व एक मालट्रेन को लोगों ने जाम स्थल के पास रोके रखा. वहीं लोगों ने शहर के ओवर ब्रिज, मालगोदाम चौक व एनएच 28 को जाम कर सड़क यातायात को ठप कर दिया.
इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व सुबह भाकपा माले के जिला सचिव उमेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मालगोदाम स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हॉस्पिटल गोलंबर के पास पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोग नोटबंदी का फरमान वापस लेने, कालाधन व काली संपत्ति जब्त करने आदि की मांग की.
उधर, सीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने रामचंद्र महतो, प्रगासचंद्र मुखिया, रामविलास राय विमल,भरत राय आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर भरत राय की अध्यक्षता में सभा की. बाद में लोगों ने माले और माकपा के जुलूस में शामिल हो गये और एसडीओ कार्यालय के पास पहुंच कर सड़क जाम कर दिया. इससे समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ पर यातायात ठप हो गया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नोटबंदी से परेशानी को लेकर राजद व कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च : नोटबंदी के कारण आमलोगों को हो रही परेशानी के विरोध में राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय की अध्यक्षता में लोगों ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला. राजद का आक्रोश मार्च कर्पूरी आश्रम से निकल कर शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए पुन: राजद कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
इस दौरान राजद कार्यकर्ता अपने -अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना तैयारी नोटबंदी की है, जिससे लोग परेशान हैं. सभा को मुनेश्वर सिंह, रामचंद्र सिंह निषाद(पूर्व विधायक) रौशन यादव, मन्नू पासवान, राम विनोद पासवान, अरुण कुमार राय, प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार पंडित, शशि राज, सत्यबिंद पासवान, उमेश प्रसाद यादव, संजीव कुमार, विपिन सहनी, जितेंद्र सिंह चंदेल आदि लोगों ने सभा को संबोधित किया.
दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अबु तमीम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से आक्रोश मार्च निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: पार्टी कार्यालय लौट गयी. जुलूस में अमित सिंह, विशेश्वर राय, अनिता राम, अरुण कुमार सिंह, विजय शंकर शर्मा, रामदेव महतो, तेजनारायण ठाकुर, एखलाखुर रहमान आदि शामिल हुए.
वामदलों के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच रेल सेवा ठप : समस्तीपुर. वामदलों के कार्यकर्ताओं ने शहर के थानेश्वर ओवर ब्रिज के पास रेलवे लाइन पर धरना देकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर यातायात ठप कर दिया. इस दौरान बंद समर्थकों ने दरभंगा से समस्तीपुर आ रही डीएमयू ट्रेन व मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक माल ट्रेन को मौके पर रोक लिया. बंद समर्थक ट्रेन के इंजन पर सवार हो गये. इससे ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोक दी.
बंद समर्थकों द्वारा ट्रेन रोके जाने के कारण स्थानीय जंकशन पर बरौनी -नई दिल्ली 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 15231 बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस, व 18181 टाटा -छापरा एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही. बाद में आरपीएफ व जीआरपी की मदद से बंद समर्थकों को रेलवे लाइन से हटाया गया.
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ठप रही रेल सेवा, एचएच व समस्तीपुर-पटना मार्ग जाम
ट्रेन के इंजन पर सवार हो परिचालन बाधित करते बंद समर्थक. शहर में आक्रोश मार्च निकालते राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें