समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रविवार रात अपराधियों ने एक यात्री के पेट में चाकू मार कर जख्मी कर दिया. यात्री को सह यात्री ने रेलवे अस्पताल में भरती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यात्री की पहचान बेगूसराय के मटिहानी थाने के रामपुर गांव निवासी महेंद्र राय का पुत्र विकास के रूप में की गयी है.
माना जा रहा है कि यात्री से लूटपाट के दौरान प्रतिरोध करने पर चाकू मारा गया है, हालांकि युवक ने पुलिस को दिये बयान में लूटपाट से इनकार किया है. चाकू उसे कैसे और किसने मारी यह भी युवक नहीं बता पा रहा है. युवक के अनुसार वह स्थानीय स्टेशन के पूर्वी छोड़ पर बेगूसराय के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तो देर रात एक युवक ने उसका कालर पकड़ कर मारपीट करने लगा. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. होश आने पर अपने को वह रेलवे ट्रैक पर पाया व उसके पेट से खून निकल रहा था.