समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मोतीपुर-पिपराहां-कपरपुरा के बीच गुरुवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने पिपरांहा के पास रेलवे लाइन पर नट लूज रहने पर अभियंता को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कार्य एजेंसी समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करें. ताकि सुगौली से आगे जीर्णोद्धार कार्य को पूरा किया जा सके. बता दें कि
Advertisement
नट लूज रहने पर अभियंता को फटकारा
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के मोतीपुर-पिपराहां-कपरपुरा के बीच गुरुवार को डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. उन्होंने पिपरांहा के पास रेलवे लाइन पर नट लूज रहने पर अभियंता को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कार्य एजेंसी समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करें. […]
इस खंड के कपरपुरा से सुगौली तक करीब 90 किलोमीटर में रेल ट्रैक का जीर्णोद्धार होना है. इस कार्य पर करीब दो अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस कार्य के पूरा होने के बाद इस खंड पर ट्रेनों की स्पीड सौ किलोमीटर प्रति घंटे की हो जायेगी. इस समय इस खंड पर ट्रेन 60-70 की स्पीड में चलती है. इससे लोगों को यात्रा में अधिक समय लगता है.
मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने यहां बताया कि डीआरएम ने मोटर ट्राॅली से निरीक्षण का कार्य चकिया से शुरू किया. वहां से मोतिपुर- पिपराहा होते हुए कपरपुरा तक आये. उन्होंने विभिन्न जगहों पर रूक-रूक कर कार्य का मुआयना किया. इस दौरान पिपरहा के पास रेलवे ट्रैक का नट लूज देख कर वह अभियंताओं पर बिफर पड़े. संबंधित अभियंता को इसकी जांच कर फिर से नट लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने खंड के पिपराहा, मोतीपुर, चकिया व कपरपुरा स्टेशन पर भी उतर कर स्टेशन के कार्य का जायजा लिया साथ ही कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश अभियंताओं को दिया. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीइएन कॉडिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीइएन आर एन झा आदि शाखा अधिकारी उनके साथ-साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement