समस्तीपुर : काशीपुर मोहल्ला में गुरुवार सुबह एक एक्सरे केंद्र के पास नवजात की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. घटना को लेकर नगर थाने में अज्ञात लोगों पर नवजात को सड़क पर फेंक हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. करीब दस घंटे पूर्व जन्म लिए नवजात को सड़क किनारे फेंक दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह बालिका उच्च विद्यालय के पास सड़क किनारे एक एक्सरे केंद्र के पास लोगों ने नवजात बच्चे को कुत्ता द्वारा सड़क पर नोचते हुआ देखा. लोगों तत्काल घटना की सूचना नगर पुलिस को दी.
लोगों का आरोप था कि नवजात को आसपास के किसी नर्सिंग होम में गर्भपात के बाद सड़क किनारे फेंका गया है. लोगों ने अवैध रूप से गर्भपात कराने वाले नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि हाल ही में लोगों ने शहर के मोहनपुर रोड में सड़क किनारे एक नवजात को कुत्ते द्वारा नोंचे जाने का मामला सामने आया था. लेकिन उक्त मामले में भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. लोगों की मांग पर नगर पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है.
डॉक्टर का मानना है कि बच्चे का जन्म करीब दस घंटे पूर्व हुई है. नवजात लड़की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने कहा कि प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है.