परिजनों ने लगाया डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप
Advertisement
प्रसव के दौरान जीविका टीएम की मौत
परिजनों ने लगाया डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप पीएचसी पर आक्रोशित परिजनों ने काटा जम कर बवाल रक्तश्राव अत्यधिक होने के कारण मौत की जतायी आशंका परिजनों का तेवर देख पीएचसी से डाॅक्टर व कर्मी फरार कल्याणपुर : मालीनगर सिमरी की एक महिला प्रसव के लिए स्थानीय पीएचसी में मंगलवार को भरती हुई़ भरती के […]
पीएचसी पर आक्रोशित परिजनों ने काटा जम कर बवाल
रक्तश्राव अत्यधिक होने के कारण मौत की जतायी आशंका
परिजनों का तेवर देख पीएचसी से डाॅक्टर व कर्मी फरार
कल्याणपुर : मालीनगर सिमरी की एक महिला प्रसव के लिए स्थानीय पीएचसी में मंगलवार को भरती हुई़ भरती के समय से ही डाॅक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण नर्साें की मदद से उक्त महिला का प्रसव कराया गया़ नॉर्मल प्रसव होने के बाद अचानक महिला को रक्तश्राव अधिक होने लगा़ देखभाल नहीं होने के कारण महिला की रक्तश्राव के कारण मौत हो गयी़ यह खबर जैसे ही महिला के परिजनों तक पहुंची तो परिजन उग्र हो गये़ परिजनों के अनुसार, डाॅक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रसूता को टिटवैक की भी सूई नहीं दी गयी और न ही पीएचसी के द्वारा दवा परची उपलब्ध करायी गयी.
इसके माध्यम से दवा बाहर से खरीद की जा सके़ प्रसूता की पहचान प्रखंड के मालीनगर सिमरी निवासी संजय कुमार ठाकुर की पैंतीस वर्षीय पत्नी विभा देवी के रूप में हुई है़ मृतका विभा ने इस बार चौथी संतान को जन्म दिया था, जो चारों लड़कियां ही हैं. सबसे बड़ी लड़की वर्षा की उम्र 12 वर्ष, रितु नौ वर्ष व मौसम की उम्र सात वर्ष है़
उधर, विभा की मौत से आक्रोशित परिजनों ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग जाम कर मौके पर सिविल सर्जन को बुलाने की मांग करने लगे व ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टरों पर कार्रवाई होने तक जाम रखने की बात कहने लगे़ थानाध्यक्ष अमजद अली द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास लगातार किया जाता रहा, लेकिन लोग नहीं मानने को तैयार थे़ पीएचसी रिकार्ड के अनुसार ड्यूटी रोस्टर में डाॅ मो हैदर का नाम दर्ज है़ डाॅ की अनुपस्थिति में रूबी देवी व एक अन्य नर्स के द्वारा प्रसव कराने की बात कही जा रही है़
विभा का मायका समस्तीपुर प्रखंड के मालती विदुलिया गांव में है़ पंद्रह वर्ष पूर्व इसकी शादी कल्याणपुर के मालीनगर सिमरी निवासी संजय के साथ हुई थी़ लगातार तीन बच्चियों के जन्म होने के बाद यह चौथा प्रसव था़ उधर, ड्यूटी से अनुपस्थित डाॅक्टरों पर एफआइआर का आश्वासन बीडीओ धनंजय कुमार व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने दिया़ इसके बाद आक्रोशित परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और वे सड़क से हटे़
फिर जाकर यातायात बहाल हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement