परेशानी.दीपावली के बाद शहर में चारों ओर फैली गंदगी
Advertisement
240 टन जमा हुआ कचरा
परेशानी.दीपावली के बाद शहर में चारों ओर फैली गंदगी तीन दिन लगेंगे नप को कचरा उठाने में समस्तीपुर : दिवाली तो बीत गयी, मगर अपने पीछे शहर में कचरे का अंबार छोड़ गयी. अपने घरों की सज्जा करने में लोग शहर की खुबसूरती भूल गये. औसतन रोज निकलने वाले कचरे से तीन गुणा कचरा दिवाली […]
तीन दिन लगेंगे नप को कचरा उठाने में
समस्तीपुर : दिवाली तो बीत गयी, मगर अपने पीछे शहर में कचरे का अंबार छोड़ गयी. अपने घरों की सज्जा करने में लोग शहर की खुबसूरती भूल गये. औसतन रोज निकलने वाले कचरे से तीन गुणा कचरा दिवाली के मौके पर निकला है. जिसे साफ-सफाई करने में नगर परिषद को तीन दिनों तक का समय लगेगा. एक तो छठ पर्व नजदीक है. उसके बाद दिवाली पर कचरों की समस्या ने नगर परिषद प्रशासन के माथे पर सिकन ला दिया है. सोमवार को शहरी क्षेत्र में 80 टन कूड़े का उठाव किया गया है. जो कि शहर के प्रति लोगों की जवाबदेही को दिखाता है. शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक गंदगी बाजार के इलाके में गंदगी फैलती है. नगर परिषद की ओर से सफाई इंस्पेक्टर रामसेवक महतो ने बताया कि सबसे अधिक गंदगी गुदरी बाजार चौक के आसपास के इलाके में होती है.
इसमें नीम चौक, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक, गोला रोड, पेठियागाछी के इलाके में होती है. इसे साफ-सफाई करने में तीन दिनों का समय लगेगा. एक तो यहां अधिकांश दुकानें हैं. साथ ही लोगों की भीड़ भी यहां उमड़ती है. दिवाली के दूसरे दिन यहां चारों ओर गंदगी का नजारा लोगों को देखने को मिलता है. सोमवार को दिवाली के बाद शहर में 20 मैजिक व 25 ट्रेक्टर कूड़े का उठाव किया गया है. साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए शहरी क्षेत्र में 72 सफाई कर्मियों को लगाया गया है. दिवाली पर केला का थंब लगाने की परंपरा रही है. इसे उन्नति व लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना जाता है. लेकिन दिवाली के दूसरे दिन यही प्रतीक शहर में गंदगी फैलाने का मुख्य कारण होता है. लोग केला के थंब को अपनी दुकान व घरों के सामने से उठाकर सड़कों पर फेंक देते हैं. इसकी सड़ांध के कारण बाद में लोगों का जीना मुहाल रहता है. वहीं दिवाली पर पटाखों की गंदगी भी कम नहीं होती है. एक तो यह काफी छोटी होती है. साथ ही इसका उठाव करने में भी समस्या होती है.
सोमवार को 80 टन कचरे का उठाव
दीपावली के बाद सड़क पर जमा कचरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement