23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन को करेंगे बाय-बाय, आतिशबाजी से करेंगे परहेज

समस्तीपुर : पर्यावरण आज जिस तरह से प्रदूषित हो रहा है, वह चिंता का विषय है. इसके कारण मानव जीवन प्रभावित हो रहा है. तरह-तरह की बीमारियां के शिकार लोग हो रहे हैं. बरसात के मौसम में बारिश का नहीं होना, ठंड के मौसम में ठंड नहीं पड़ना एवं गरमी के समय में अत्यधिक धूप […]

समस्तीपुर : पर्यावरण आज जिस तरह से प्रदूषित हो रहा है, वह चिंता का विषय है. इसके कारण मानव जीवन प्रभावित हो रहा है. तरह-तरह की बीमारियां के शिकार लोग हो रहे हैं. बरसात के मौसम में बारिश का नहीं होना, ठंड के मौसम में ठंड नहीं पड़ना एवं गरमी के समय में अत्यधिक धूप यह पर्यावरण पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के कारण हो रहा है. हमें सचेत होना होगा. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा. हम ऐसे चीजों का इस्तेमाल न करें, जिससे हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़े.

इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर हम कुछ हद तक पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकते हैं. केरोसिनयुक्त दीया जलाना पर्यावरण को प्रदूषित करना होगा. आतिशबाजी से भी पर्यावरण को नुकसान होता है. ऐसे में हमें इन चीजों से परहेज करने की जरूरत है. हर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संकल्प लिया जा रहा है. गुरुवार को शहर के मॉडल हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी इसको लेकर संकल्प लिया. प्रभात खबर के इस अभियान में सहभागी बनते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा कि दो ही दीये जलायेंगे, लेकिन वह घी या फिर तिल के तेल का होगा. छात्रा नंदनी कुमारी, अंजलि कुमारी,

जूली कुमारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी है. हमे इसे इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर सहयोग कर सकते हैं. छात्रा ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी, अन्नू कुमारी ने कहा कि केरोसिन के कारण वातावरण दूषित होता है. हमें किसी भी कीमत पर केरोसिन तेल का इस्तेमाल दीया में नहीं करना चाहिए. काजल कुमारी, मनीषा कुमारी, पूजा कुमारी ने भी इसी तरह का संकल्प लिया. मीरा कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी, पुतुल कुमारी ने कहा कि आतिशबजी से बच्चे एवं बूढ़े दोनों को परेशानी होती है. यह पर्यावरण को भी प्रदूषित करता है. मुन्नी कुमारी, ज्ञान्ति कुमारी, सीता कुमारी,मनीषा कुमारी,

खुशबू कुमारी ने कहा कि अातिशबाजी से पूरी तरह परहेज करेंगे. काजल कुमारी, चमचम कुमारी, चांदनी कुमारी ने कहा कि हम खुद तो इको फ्रेंडली दिवाली मनायेंगे ही दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे. छात्रा मीरा कुमारी, सुमन कुमारी, रीना कुमारी, कोमल कुमारी ने कहा कि घर आंगन की सफाई के साथ-साथ आस-पड़ोस की साफ सफाई भी करेंगे. कोमल कुमारी, रिंकु कुमारी, अनूठा कुमारी, अंजलि कुमारी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. शहनाज खातून, शहजादी खातून, शकीला, रीतू कुमारी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये. चांदनी कुमारी एवं रेशमा कुमारी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि करोसिनयुक्त दीया नहीं जलायेंगे.

मॉडल हाइस्कूल की छात्राओं ने लिया इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संकल्प
हम मनायेंगे
असली दिवाली
इको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्प लेतीं मॉडल स्कूल छात्राएं.
बॉक्सिंग में वर्ल्ड लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं रोसड़ा की सगी बहनें अरुणा व तरुणा
समस्तीपुर जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी अपना परचम लहरा रही है. इस कड़ी में रोसड़ा की दो सगी बहनों का जिक्र करना जरूरी होगा. रोसड़ा शहर के कटहरबन्नी मुहल्ला निवासी शिशिर झा की पत्नी अरुणा मिश्रा एवं सीके झा की पत्नी तरुणा मिश्रा दोनों गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अरुणा ने जहां दर्जनभर से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशन गेम्स में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीती है, वहीं तरुणा मिश्रा ने भी नेशनल स्तर पर वर्ष 2001 से 2013 तक गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
दोनों सगी बहने बॉक्सिंग में चैम्पियन हैं. फिलहाल दोनों बहनें जमशेदपुर में कार्यरत हैं. अरुणा जहां जमशेदपुर के स्पेशल ब्रांच में पुलिस इंस्पेक्टर हैं. वहीं तरुणा भी स्पेशल ब्रांच में ही सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. एक बात और जानकर खुशी होगी कि अरुणा चार बहनें हैं. इसमें सबसे बड़ी बहन रीना भी पुलिस इंस्पेक्टर हैं. वह गोला फेंक में चैंपियन रही हैं.
वहीं दूसरी बहन रेणु भी एथलेटिक्स से जुड़ी रही है. वह फिलहाल मधुबनी में वकालत कर रही है. एथलेटिक्स के प्रति दीवानगी बहुत कम ही लड़कियों में देखने को मिलती है. नि:संदेह अरुणा व तरुणा के साथ उसकी अन्य बहनों समाज के लिये प्रेरणा स्रोत हैं. खासकर अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने की तमन्ना रखने वाली लड़कियों को इन बहनों से सीख लेनी चाहिए.
पुलिस का दावा, मिला अहम सुराग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें