दलसिंहसराय : स्वर्ण व्यवसायी रमेश हत्याकांड के चार दिन बीत चुके है़ं फिर भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं और हत्यारे अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि उसे कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और असली अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे़ सबसे अहम बात है कि जिला पुलिस कप्तान नवल किशोर सिंह व डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बीते बुधवार की शाम भी मृतक स्वर्ण व्यवसायी के घर पहुंच कर मामले को लेकर तहकीकात की,
लेकिन परिजनों से कुछ विशेष जानकारी हत्या को लेकर हाथ नहीं लग सकी़ घटना को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है़ इस क्रम में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि पुलिस असली अपराधियों तक पहुंच सके़ जानकारी देते हुए डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पुलिस घटना में मिले कुछ सुरागों के आधार पर असली अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है़
उम्मीद है कि जल्द दोषी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे़ इधर, घटना में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को बीते बुधवार की रात भी हिरासत में लिया़ इसके बाद हिरासत में लिये लोगों को छुड़ाने के प्रयास में गुरुवार की सुबह थाने पर दर्जनों लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. डीएसपी का कहना है कि घटना में किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन असली अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे़