7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला पाॅलिथीन पर लगे रोक

पहल. शहर को व्यवस्थित करने के लिए बैठक में रखे गये कई प्रस्ताव समस्तीपुर : अपना शहर व्यवस्थित होगा. इसके लिए नगर परिषद को कई प्रस्ताव मिले हैं. इन प्रस्तावों पर बुधवार को कुछ फैसले भी लिये गये, लेकिन इसे धरातल पर उतरने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसको लेकर नगर फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक […]

पहल. शहर को व्यवस्थित करने के लिए बैठक में रखे गये कई प्रस्ताव

समस्तीपुर : अपना शहर व्यवस्थित होगा. इसके लिए नगर परिषद को कई प्रस्ताव मिले हैं. इन प्रस्तावों पर बुधवार को कुछ फैसले भी लिये गये, लेकिन इसे धरातल पर उतरने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसको लेकर नगर फुटपाथ विक्रेता समिति की बैठक हुई. कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन की अध्यक्षता में हुई. समिति सदस्य कैलाश प्रसाद ने ताजपुर रोड के किनारे जमे मछली बाजार को जिला परिषद मार्केट कंम्पलैक्स के अंदर शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा. इससे यातायात की समस्या कम होगी. राहगीरों की कुछ मुश्किलें कम होंगी.
उन्होंने कहा कि रोज-रोज जाम की समस्या के कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव विक्रेताओं पर होता है. जाम के कारण बिक्री कम होती है. इसके निदान के लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा. कचहरी रोड के मार्केट समिति के अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी ने बस स्टैंड परिसर के आसपास मल्टी स्टोर रूम के निर्माण का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि छोटे वेंडरों की रोजाना की आय काफी कम होती है. इसलिए इन्हें ऐसी जगह दी जाये जहां से इनके आय पर कोई बुरा असर नहीं पड़ें.
काली पॉलिथीन पर रोक लगाने से शहर में प्रदूषण की समस्या तो कम होगी ही, साथ ही इससे होने वाले कैंसर जैसे रोगों पर भी रोकथाम हो सकेगी. बैठक में नासवी की कार्यशैली पर भी लोगों ने गहरी नाराजगी जाहिर की. सदस्यों ने कहा कि यह समिति सिर्फ एक दो महीने ही वेंडरों से संपर्क में रहती है. इससे उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है.
निदान की ओर से शहर में छूटे हुए फुटकर विक्रेताओं का सर्वे कराकर उन्हें इसका लाभ देने को कहा गया. एलडीएम भागीरथ साव ने कहा कि सभी पंजीकृत फुटकर विक्रेताओं को बैंक से लिंकेज करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा. इसके लिए आवश्यक है कि वेंडर नप में पंजीकृत हों. वहीं सिविल सर्जन से सभी पंजीकृत विक्रेताओं को हेल्थ इंश्योरेंश व अन्य मेडिकल सुविधा देने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर वेंडरों की समस्याओं के निदान की बात कही गयी. मौके पर समिति के सदस्य के रूप में एलडीएम भागीरथ साव, नगर परियोजना प्रबंधक रूबी, अभिषेक जी, नासवी के संजीव झा, निदान के जितेंद्र प्रसाद चौरसिया, नागेंद्र तिवारी, कृष्णदेव पासवान, दीपक कुमार, सरिता कुमारी, कैलाश प्रसाद साह, किरण देवी, लक्ष्मण साह उपस्थित थे.
नप में 439 फुटपाथ विक्रेता ही पंजीकृत
नप कर्मियों ने दूसरे दिन भी दिया कार्यालय पर धरना : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की नगर परिषद समस्तीपुर शाखा के कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी नप कार्यालय पर धरना दिया. धरना स्थल पर सभा भी हुई. इसकी अध्यक्षता छोटे लाल राम ने की. संघ के सचिव लाल बहादुर साह ने कर्मचारियों की मांग जायज है. नप प्रशासन टालमटोल की नीति अपना रही है. मौके पर राज कुमार राम, राजेंद्र राम, नक्शा राम, तरपा देवी, सीता देवी, मुन्नर देवी, वेद राम, कैलाश राम, राज कुमार, राजेंद्र, सुरेश दास आिद मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें