14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी ड्यूटी खुद तय करेंगे सदर के चिकित्सक

सीएस ने सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डॉक्टरों के साथ की बैठक सभी डॉक्टरों के साथ सामंजस्य बैठाकर उन्हें स्वयं ड्यूटी रजिस्टर बनाने का दिया आदेश बैठक में चिकित्सकों के निशाने पर रहे उपाधीक्षक, विरोध पर उठकर निकल गये बाहर समस्तीपुर : दर अस्पताल में पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य प्रशासन […]

सीएस ने सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डॉक्टरों के साथ की बैठक

सभी डॉक्टरों के साथ सामंजस्य बैठाकर उन्हें स्वयं ड्यूटी रजिस्टर बनाने का दिया आदेश
बैठक में चिकित्सकों के निशाने पर रहे उपाधीक्षक, विरोध पर उठकर निकल गये बाहर
समस्तीपुर : दर अस्पताल में पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य प्रशासन एवं चिकित्सकों के बीच जारी गतिरोध से बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था अब एक बार फिर दुरुस्त हो जायेगी. गुरुवार को सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ हुई एक सफल बैठक से यह प्रतित होने लगा है. बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में चिकित्सकों की एक बैठक बुलायी थी.
बैठक में सबसे पहले चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर का हल निकाला गया. सीएस ने सभी चिकित्सकों को आपसी सामंजस्य बैठाकर ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का आदेश दिया. इस रोस्टर पर सभी चिकित्सकों की सहमति बनाकर ड्यूटी के अनुपालन की जिम्मेवारी भी डॉक्टरों को ही सौंपी गयी. इसके बाद चिकित्सकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. पूरी बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एएन शाही चिकित्सकों के निशाने पर बने रहे, जिन्हें डॉक्टरों के विरोध पर बैठक से बाहर भी निकलना पड़ा.
महिला चिकित्सकों ने डीएस पर वेतन काट लेने एवं तंग करने के साथ-साथ वेतन देने के एवज में अवैध राशि मांगने का भी आरोप लगाया. सिविल सर्जन ने उन मुद्दों पर बाद के बैठक में विचार करने की बात कह कर चिकित्सकों को शांत किया और पहले आपसी सामंजस्य बैठा कर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की. साथ ही राशि उपलब्ध होने पर चिकित्सकों को वेतन भुगतान करने का भी आश्वासन दिया. मौके पर सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ एभी सहाय, डाॅ बीपी राय, डाॅ आरसीएस वर्मा, डाॅ हेमंत सिंह, डाॅ पुष्पा रानी, डाॅ गिरीश कुमार, डाॅ जयकांत पासवान सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें