पटोरी : थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी पंचायत के कवि चौक स्थित पासवान टोला में बुधवार की रात एक पति ने नशे की हालत में गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता के बयान पर पति को आरोपित बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पासवान से करीब 10 वर्ष पहले सैदपुर लगुनिया निवासी रामसज्जन पासवान की पुत्री ममता देवी की शादी हुई थी. पति के नशे की लत को लेकर विवाद भी हुआ करता था. इसी क्रम में बुधवार की रात को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगी.
नशे कही हालत में पति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी ममता देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद वह घटना स्थल से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने लाश को जप्त किया. घटना के बाद से परिवार के सभी सदस्य फरार बताये जाते हैं.