समस्तीपुरः जिले के सबसे दूर स्थित बिथान प्रखंड के भिखनौनिया गांव के सचिन कुमार पेट रोग से ग्रसित हैं. सचिन की मानें तो वे इलाज कराने के लिए गांव से सदर अस्पताल पहुंचे. ठंड के कारण काफी परेशानी हुई. लेकिन यहां डॉक्टर नहीं है. पता नहीं कब मिलेंगे.
ताजपुर प्रखंड के पंचभिंडा के अभिराज को लेकर उसके परिजन दो दिनों से आ रहे हैं. उसके परिजन बताते हैं कि पहला दिन पुरचा लेने एवं कतार लगने में बीत गया, दूसरे दिन डॉक्टर के इंतजार में बीत रहा है. खानपुर प्रखंड के धाइध गांव के चंद्रबली राय कई दिन पूर्व खून जांच करवाया. दो दिन के बाद बुलाया गया, लेकिन कई दिन बीत गये, जांच नहीं मिला.
अंगारघाट के रेबारी गांव की कोमल कुमारी ने बताया कि पहले दिन डॉक्टर ने देखा और जांच के लिए कहा. आज जांच के लिए पहुंची तो जांच केंद्र बंद मिला. बोला गया कि दस बजे जांच केंद्र खुलेगा.