10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे में 6.8 डिग्री लुढ़का पारा

पूसाः पश्चिमी विछोव हिमालय पर बना हुआ है. जिसके कारण हिमालयन क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है. उधर, ध्रुवीय प्रदेशों में हवाओं का बहाव तेज हो गया है. जिसके कारण सूबे में लगातार कनकनी बढ़ती जा रही है. लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी सूरज नहीं निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 6.8 डिग्री सेल्सियस […]

पूसाः पश्चिमी विछोव हिमालय पर बना हुआ है. जिसके कारण हिमालयन क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है. उधर, ध्रुवीय प्रदेशों में हवाओं का बहाव तेज हो गया है. जिसके कारण सूबे में लगातार कनकनी बढ़ती जा रही है. लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी सूरज नहीं निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.

जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान भी करीब 1 डिग्री सेल्सियस नीचे खिसका है. जिससे ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है. फिलहाल अगले तीन दिनों तक इससे निजात मिलने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय पर बने पश्चिमी विछोव के कारण कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

जबकि कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बन रही है. इधर, घटते तापमान के कारण बढ़ते ठंड ने लोगों की दिनचार्या को बदल कर रख दिया है. दिन में लोगों की आवाजाही घट गयी है. जरुरी काम वाले लोग किसी तरह घर से निकल कर शाम ढलने से पहले ही वापस घर पहुंच कर अलाव के सहारे ठंड से निपटने की व्यवस्था में जुट जाते हैं. ज्ञात हो कि जनवरी के जारी तीसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस सामान्य माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें