समस्तीपुरः पुलिस महानिदेशक अभयानंद के निर्देश पर पुलिस विभाग के अधिकारी शराब माफियाओं व कुख्यात अपराधियों की सूची बनाने में जुटे हैं. मुख्यालय से मिले आदेश के आलोक में एसपी चंद्रिका प्रसाद ने सभी पुलिस अधिकारियों को दो दिनों के अंदर सूची तैयार कर पुलिस कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया. अपराधियों की पूरी जानकारी सहित आपराधिक इतिहास का ब्योरा निर्धारित फॉर्म में ही जमा करना है.
इसके अनुसार सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के शराब माफियाओं की सूची समर्पित करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही पेशेवर कुख्यात अपराधी, पेशवेर जमानतदारों का नाम व पता सहित अन्य जानकारी मांग गयी है. वहीं पुलिस उपाधीक्षकों को सीसीए के प्रस्ताव के लिए पेशेवर कुख्यात अपराधियों की सूची भी मांगी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार एक बार से ज्यादा बार विधि व्यवस्था की समस्या भंग करने, जमानत के बाद भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने, आग्नेयाशस्त्र की बरामदगी के पूरे ब्योरे को प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.