समस्तीपुरः पटेल मैदान में दो दिनी कृषि यांत्रिकरण मेला मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें कृषि विभाग द्वारा 3126 किसानों के बीच 2 करोड़ 6 लाख 77 हजार का अनुदान राशि वितरित किया गया. मेला में लगाये गये स्टॉलों पर कृषि यंत्र के मूल्य वृद्धि को लेकर दर्जनों किसान निराश होकर बिना खरीददारी किये लौटते देखे गये.
मेला की सफलता को लेकर डीएओ संतोष कुमार उत्तम, एडीएओ रमेश पांडेय सक्रिय देखे गये. मेला को लेकर दो दिनों तक जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों से किसानों और खास कर युवाओं की टोली पटेल मैदान में जत्थावार पहुंचती रही. स्टालों पर कृषि कार्य के लिए पहुंचे उपकरणों की जानकारी को लेकर इनमें खासी दिलचस्पी देखी गयी. स्टाल पर विशेषज्ञों के माध्यम से उपकरणों के उपयोग और उसकी उपलब्धता के बारे में किसानों को जानकारी दी जाती रही. अपनी जरुरत, पसंद और पैसे के हिसाब से किसानों ने मनपसंद कृषि उपकरणों की खरीद की.
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेला सफल रहा है. आगे भी जिले में इस तरह के मेले का आयोजन किये जाते रहेंगे. ताकि किसानों को कृषि उपकरण सहज व सस्ती कीमत पर उपलब्ध होती रहे.