समस्तीपुरः जिले के ताजपुर प्रखंड में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना में घपला का मामला प्रकाश में आया है. मतदाता पहचान पत्र में हेरफेर कर उम्र बढ़ायी गयी. इसे आधार मान आधे दर्जन लोगों को योजना का लाभ दिया गया. निर्वाचन सूची के अनुसार मो. अबुकैस 52 वर्ष की उम्र तो शकीला बानो ने 47 वर्ष की उम्र में योजना का लाभ लिया.
मो. उसामाउद्दीन ने 32 वर्ष तो इसलाउद्दीन हीरा 34 वर्ष की उम्र में लाभुक बन बैठे. राज्य सरकार के महालेखाकार को पेंशन स्वीकृति के लिए सदर एसडीओ द्वारा जो सूची भेजी गयी. उसमें शाहपुर बघौनी के असेमताए, इस्लामुदीन, हसबुल निशा, फाजिलपुर के मो. कैस, शकीला खातुन, मोनाजेरुल इस्लाम का उम्र उनके पहचान पत्र की उम्र से नहीं मिलता है.
इस मामले को लेकर भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन चला रखा है. फिर भी इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पायी है. ताजपुर के बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद चिह्न्ति लोगों को योजना मद की दी गयी राशि को लौटवा कर प्रखंड नजारत में जमा करवा लिया गया है. एसडीओ स्तर से मामले की जांच की जा रही है. निर्देश मिलते ही अग्रत्तर कार्रवाई की जायेगी.