समस्तीपुरः छठ पूजा को लेकर शहर में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. लोगों की भीड़ के कारण शहर में शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण दिन भर लोग घंटों परेशान रहे. लोगों की उमड़ी भीड़ के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी.
जो लोग जहां फंसे, वहीं घंटों फंसे रहे. लेकिन इस दौरान कहीं भी पुलिसिया व्यवस्था नहीं दिखी. इसके कारण सरकारी वाहनों के अलावे निजी वाहन भी शहर में प्रवेश कर ट्रैफिक व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे थे. खासकर टुनटुनिया गुमती, रामबाबू चौक, गोला रोड, स्टेशन रोड, मारबाड़ी बाजार, काशीपुर रोड, ताजपुर रोड में दिन भर जाम का नजारा रहा. इसके अलावे ओवरब्रिज व फुट ओवरब्रिज पर भी जाम की स्थिति देखी गयी.