14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रुप सिम से लैस होंगे अधिकारी

समस्तीपुरः शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा एवं वरीय प्रोफेशनल एवं प्रोफेशनल श्रेणी के सभी कर्मियों के साथ ही प्रखंड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी को अलग-अलग कीमत के स्मार्ट फोन (मोबाइल हैंड सेट) की सुविधा दी गयी है. साथ ही उन्हें बीएसएनएल का (क्लोज यूजर ग्रुप) सिम भी दिया […]

समस्तीपुरः शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा एवं वरीय प्रोफेशनल एवं प्रोफेशनल श्रेणी के सभी कर्मियों के साथ ही प्रखंड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी को अलग-अलग कीमत के स्मार्ट फोन (मोबाइल हैंड सेट) की सुविधा दी गयी है. साथ ही उन्हें बीएसएनएल का (क्लोज यूजर ग्रुप) सिम भी दिया जायेगा.

इसके तहत संबद्ध सभी पदाधिकारियों के बीच नि:शुल्क एवं असीमित वार्ता होगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक पदाधिकारी के लिए प्रति माह श्रेणीवार निर्धारित मासिक प्लान के अनुसार राज्य से सीधे रिचार्ज कराया जायेगा. रिचार्ज वाउचर के समतुल्य राशि का भुगतान राज्य स्तरीय कार्यालय लारा किया जायेगा. श्रेणीवार 5 हजार से अधिकतम 10 हजार तक का मोबाइल हैंडसेट 15 दिनों के अंदर खरीदने का आदेश राज्य परियोजना निदेशक राहुल सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि मोबाइल की सुविधा देने से शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सकेगा.

बता दें कि प्रखंड से राज्य स्तर के पदाधिकारियों को 5 श्रेणी में बांटा गया है. जिन्हें अलग-अलग खूबी वाले एवं दर वाले मोबाइल हैंड सेट दिया जाना है. राज्य परियोजना निदेशक ने स्मार्ट फोन के रख रखाव के संदर्भ में भी कई निर्देश दिये हैं. अगर कोई पदाधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत होते हैं या संविदा मुक्त होते हैं या फिर स्थानांतरित हो जाते हैं तो मोबाइल हैंड सेट कार्यालय को वापस करेंग़े जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा तथा सर्वशिक्षा अभियान उच्च क्षमता वाले टच स्क्रीन मोबाइल हैंडसेट 10 हजार कीमत तक खरीदेंग़े वहीं अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, कार्यपालक अभियंता, लेखा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता 7 हजार कीमत तक तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर, सहायक साधन सेवी, कनीय अभियंता एवं लेखापाल अधिकतम 5 हजार का मोबाइल हैंड सेट खरीदेंग़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें