कल्याणपुर, समस्तीपुरः कल्याणपुर इलाके की एक पंचायत में थूक चटवाने के मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया गया है. जिस व्यक्ति को थूक चाटने के लिए मजबूर किया गया था. उसने बाद में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले के आरोपित पुजारी व गांववासी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतक की पत्नीने पुलिस को दिये बयान में कहा कि एक साजिश के तहत ही पंचायत बुलायी गयी थी. उसके ऊपर गलत लांछन लगाकर गांव से बाहर करने की साजिश रची गयी. पंचायत में उसके पति के साथ मारपीट व र्दुव्यवहार हुआ. आपत्तिजनक बातें कहकर उसके पति को बेइज्जत किया गया. इसके कारण उसके पति की मौत हुई. उधर, घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को मृतक की पत्नी के बयान पर चकमेहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया. घटना में शामिल छह अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. घटना के बाद गुरुवार की शाम से ही गांव से आरोपित सभी व्यक्ति फरार हैं. जबकि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दिन भर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार प्राथमिकी में पूजा समिति के अध्यक्ष गणपति राय, पुजारी राज कुमार झा के अलावे संजय राय, अरुण राय, चंद्रदेव प्रसाद, दिलीप महतो, मुन्ना महतो, उमेश महतो, मंदेश महतो, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार महतो, नंद किशोर पासवान सहित छह अज्ञात को आरोपित किया गया है.