समस्तीपुरः रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गुरुवार की रात सोयी एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला के विरोध करने पर युवक ने चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गयी. कई घंटे तक महिला स्टेशन परिसर में ही दर्द से कराहती रही.
लोगों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.नगर पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह ताजपुर थाना के चकपहाड़ गांव की है. वह पिछले दो माह से स्टेशन पर चंदा मांग कर जीवन यापन कर रही है. गुरुवार की रात वह प्लेटफार्म संख्या चार पर सोयी हुई थी.इसी बीच रात में लगभग दो बजे रिक्शा चालक गणोश ने उसे उठाया और दुष्कर्म की नीयत से उसे कहीं चलने को कहा. इसको लेकर वह जबरदस्ती करने लगा.
आरोपित युवक दरभंगा जिला के बरहेता गांव का बताया गया है. महिला ने बताया कि जब उसने मना किया तो आरोपित ने उसके चेहरा पर तेजाब फेंक दिया. नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद ने बताया कि घटना स्थल रेल पुलिस के अधीन है. सूचना पर महिला का बयान लिया गया. महिला के बयान को रेल पुलिस को सौंप दिया गया है.
दूसरे प्रकार की केमिकल का इस्तेमाल. रेल डीएसपी संजय झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले की सच्चई सामने आ पाएगी. उन्होंने कहा कि महिला के चेहरे पर तेजाब नहीं फेंका गया है. कोई दूसरे प्रकार की केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद सारी बात सामने आ जाएगी.
आंख गवां सकती है महिला. सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पवन कुमार ने बताया कि वर्तमान स्थिति से लग रहा है कि महिला की आंख भी जा सकती है, लेकिन इलाज किया जा रहा है. समाचार लिखने तक आरोपी रिक्शा चालक पुलिस गिरफ्त से बाहर था.