समस्तीपुरः जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. डेंगू ने अब दलसिंहसराय के पगड़ा गांव के राम प्रगास ठाकुर के पुत्री सुनील (26) एवं बबलू (26) को चपेट में ले लिया है. दोनों युवक सहोदर भाई हैं. परिजन दोनों पीड़ित के साथ बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोनों मरीज में डेंगू के लक्षण दिखाई दिये. डॉक्टर ने दोनों मरीज को जांच कराने की सलाह दी. सदर अस्पताल में ही उपलब्ध डेंगू कीट से दोनों मरीजों की जांच की. अस्पताल में एंटी बॉडी टेस्ट के बाद सुनील की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जबकि बबलू की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
तीन मरीजों की हुई जांच
सदर अस्पताल में उपलब्ध डेंगू जांच कीट के माध्यम से अब तक तीन संदिग्ध डेंगू मरीजों की जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार एक मरीज पॉजिटिव एवं एक मरीज का निगेटिव है. जबकि एक का रिपोर्ट आना शेष है. वारिसनगर प्रखंड के कुसैया गांव के शत्रुघ्न ठाकुर की जांच प्राइवेट लैब में की गयी तो रिपोर्ट पॉजिटिव रही. लेकिन जब सदर अस्पताल में जांच हुई तो रिपोर्ट में निगेटिव आयी. इसको लेकर उहापोह की स्थित मरीज के परिजन के बीच हो गयी.
पांच फॉगिंग मशीन
डेंगू मच्छर पर रोकथाम के लिए दवा छिड़काव करने के लिए मलेरिया विभाग को पांच फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव कार्य शुरू नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग छिड़काव करने के लिए दवा खरीद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेलाथियन नामक दवा खरीद कर फॉगिंग मशीन के माध्यम से छिड़काव किया जायेगा.