समस्तीपुरः नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक से मंगलवार की रात पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार दोनों युवकों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट भेज दिया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर कोमल राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें गिरफ्तार किए गए माधुरी चौक के कृष्णा श्रीवास्तव एवं बहादुरपुर के नवल किशोर पासवान को आरेापित किया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली की बाइक सवार दो युवक आर्म्स के साथ चौक पर हैं. सूचना पर सेक्टर पुलिस वीर बहादुर, रोहित कुमार, मो. मकसूद, विजय राउत एवं मो. इसलाम के साथ पुलिस पहुंची और दोनों युवक को पकड़ लिया. जांच के दौरान पुलिस ने कृष्णा के पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद की. नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद ने बताया कि दोनों युवक को कोर्ट भेज दिया गया है.