बाइक सवारों को बहदुरा गांव के ग्रामीणों ने दबोचा दरवाजे पर से गायब हुई थी यामहा बाइकसरायरंजन. घटहो थाना क्षेत्र अंतर्गत कांचा पंचायत स्थित बहुदरा गांव में सोमवार की देर संध्या चोरी की यामहा बाइक समेत बाइक सवार दो शातिर को खदेड़कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर घटहो थाना को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार कांचा पंचायत के बभनगामा गांव निवासी बाइक स्वामी गंगा विष्णु साह का पुत्र मनिंद्र कुमार मणि घटना की जानकारी देते हुए बताते हैं कि विगत वर्ष 10 दिसंबर की रात्रि उनके घर में लगी यामहा आरएक्स 100 बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 33/ 4008 को उस समय अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर गायब कर दिया था. जब गृह स्वामी समेत सभी परिजन वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में अपने भांजे की शादी में गये थे. इस संबंध में बाइक स्वामी गंगा विष्णु साह के द्वारा 12 दिसंबर 14 को थाने में प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी थी. इधर, सोमवार की देर संध्या उक्त चोरी की बाइक सवार दो युवकों को देख ग्रामीणों ने बाइक को पहचान करते हुए उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन रुकने के बजाय युवक भागने की कोशिश करने लगा. जिसे लोगों ने खदेड़कर कांचा पंचायत स्थित बहुदरा गांव में पकड़ लिया. दोनों युवक की पहचान सोठगामा गांव निवासी हरिचरण दास का पुत्र अवधेश कुमार राय व विष्णु राय का पुत्र प्रदीप कुमार राय के रूप में पहचान की गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमर झा ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
चोरी की बाइक समेत दो शातिर गिरफ्तार
बाइक सवारों को बहदुरा गांव के ग्रामीणों ने दबोचा दरवाजे पर से गायब हुई थी यामहा बाइकसरायरंजन. घटहो थाना क्षेत्र अंतर्गत कांचा पंचायत स्थित बहुदरा गांव में सोमवार की देर संध्या चोरी की यामहा बाइक समेत बाइक सवार दो शातिर को खदेड़कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर घटहो थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement