समस्तीपुर : समस्तीपुर से नयी दिल्ली जाने के लिए प्रमुख ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए इंतजार करना होगा. इसके कारण जल्द दिल्ली जाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह कुछ दिनों के लिए दूर सी हो गयी है. आलम यह है कि वैशाली एक्सप्रेस सहित कई अन्य लंबी दूरी की गाड़ियों में नौ जुलाई से पहले कंफर्म टिकट नहीं मिलेगी.
रसूख वाले तो ऊंची उड़ान की तैयारी में लग जाते हैं लेकिन जिन्हें उसकी कूबत नहीं सो झक मार कर इंतजार करने को विवश हैं. दूसरा विकल्प यह होता है कि टिकट लेकर ट्रेन खुलने से पहले सामान्य बोगी में जाकर धक्के खाते हुए दिल्ली की यात्रा का आनंद लें.
यह हर किसी के बूते में भी नहीं है. इसके कारण जरूरी काम काज वालों की बेचैनी साफ झलक जाती है. नतीजा कुछ लोग हर सुबह तत्काल टिकट के लिए लाइन में आकर खड़े हो जाते हैं. लेकिन इनमें से अधिकतर को मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ता है. नजारा देखना हो तो थोड़ी देर के लिए जंकशन के टिकट काउंटरों का खुद अवलोकन किया जा सकता है. ऐसे में कंफर्म टिकट को लेकर साइबर कैफे का चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में परिवार के साथ सफर लोगों के लिये मुश्किल हो गया है.
बोले अधिकारी
डीसीएम वीरेंद्र मोहन ने बताया कि आरक्षण काउंटर के बाहर कब तक कंफर्म टिकट उपलब्ध है इसकी सूचना कर्मियों के द्वारा दी जा रही है. आम लोगों को अगर कोई गड़बड़ी नजर आती है और उसकी शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई
की जायेगी.
ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
12565 बिहार संर्पक क्रांति 8 जुलाई तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इसी तरह 12561 स्वतंत्रता सेनानी में 7 जुलाई तक कंफर्म नहीं मिल रहा है. 12523 एनजेपी एनडीएलएस में भी 18 जुलाई तक कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा.
जबकि 15909 अवध असम एक्सप्रेस में भी 16 जुलाई के बाद ही कंफर्म टिकट की गुंजाइश है. इसी तरह 15910 अवध असम में 29 जून तक, 14673 शहीद एक्सप्रेस में 10 जुलाई, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में 3 जुलाई तक, 14649 सरयुग यमुना में 13 जुलाई तक कंफर्म टिक्ट नहीं मिल रहा है.
12203 सहरसा गरीब रथ में 8 जुलाई तक, 12569 जयनगर गरीब रथ में 12 जुलाई तक, 11066 पवन एक्सप्रेस में 1 जुलाई तक, 12577 बागमती में 29 जून तक, 15228 यशवंतपुर में 28 जून तक, 12521 राप्तीसागर में 21 जून तक टिकट के लिए प्रतीक्षा करनी होगी. 13186 गंगासागर में 17 जून, 25910 जीवछ लिंक में 21 जून, 15028 मौर्य एक्सप्रेस में 18 जून, 17008 दरभंगा सिकंदराबाद में 22 जून, 13022 मिथिला एक्सप्रेस में 18 जून, 12557 सप्तक्रांति में 9 जुलाई एवं 17006 रक्सौल हैदराबाद में 28 जून तक टिकट कन्फर्म नहीं मिलेगा.