समस्तीपुरः मथुरापुर ओपी के मुक्तापुर गुमती के पास बड़े वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत के बाद लोग गुस्सा फूट पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बीते पंद्रह दिनों में जिले में विभिन्न स्थानों पर दस से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है.
हर घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम करते हैं. हर आंदोलन के बाद प्रशासन आश्वासन भी देता है. लेकिन आंदोलनकारी के ठंडा होने के साथ ही अधिकारी भी मांगों की फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल सो जाते हैं. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन मांगों के प्रति गंभीर नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
लोगों ने बताया कि इन घटनाओं के पीछे मुख्य रूप से प्रशासनिक लापरवाही ही है. अगर प्रशासन वाहनों की गति सीमा को लेकर अभियान चलाकर इसे कम करने का प्रयास करे तो यह इसे काफी हद तक कम किया जा सकता है. लेकिन प्रशासन ऐसा कुछ नहीं कर पा रही है. वहीं चौराहा, स्कूल कॉलेज, अस्पताल, चौक आदि पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाये.