समस्तीपुरः शहर के रेलवे गंडक कॉलोनी के सामने समस्तीपुर दरभंगा रेलवे लाइन किनारे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार देर रात की बतायी गयी है. सुबह में युवक ही हत्या होने एवं रेलवे ट्रैक के किनारे शव फेंके जाने की सूचना मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसपी एवं जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंचे रेल डीएसपी संजय कुमार झा, जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मांझी, नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद ने मामले की जांच की. घटना स्थल रेलवे क्षेत्र में होने के कारण जीआरपी ने शव को जब्त कर लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना के मनियारपुर के मदन साह का पुत्र रविंद्र कुमार के रूप में की गयी है जो समस्तीपुर शहर में ही रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
मदन साह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. परिजनों के अनुसार रविंद्र के पास मोबाइल व पैसा भी था, जो उसके शव के पास से नहीं मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रविंद्र मंगलवार की शाम घर से समस्तीपुर के लिए निकला था. रात में घर नहीं पहुंचने पर सुबह खोज शुरू की गयी. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पहचान की.