14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैंक : तैयारियों में जुटा विभाग

समस्तीपुरः बदलती दौर के साथ वित्तीय संस्थाओं को कड़ी चुनौती देने के लिए डाक विभाग अपनी सेवाओं में परिवर्तन लाने की तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही डाक बैंक की स्थापना के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. आइटी मोडरनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्था को संचार क्रांति से जोड़ा जा रहा […]

समस्तीपुरः बदलती दौर के साथ वित्तीय संस्थाओं को कड़ी चुनौती देने के लिए डाक विभाग अपनी सेवाओं में परिवर्तन लाने की तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही डाक बैंक की स्थापना के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.

आइटी मोडरनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्था को संचार क्रांति से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए राज्य भर में कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्य शुरू किया जा चुका है. इसके लिए आइटी मोडरनाइजेशन प्रोजेक्ट के तहत टीयर 3 टीयर 3 के तहत आनेवाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें टीयर 2 के डाक अधीक्षक टीयर 3 के तहत चयनित कर्मचारी शामिल है.

आइटी मोडरनाइजेशन प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट के तहत डाकघरों में पोस्टल ऑफिस बचत खाता का प्रावधान होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत बचत खाताओं को कोर बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जायेगा. वित्तीय सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम जैसी सुविधाएं शुरू होगी. बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े ग्राहक अपने खाता के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे. सभी डाकघरों में यह सुविधा देने की तैयारियां होगी. खातों का जमा कोर बैंकिंग से जुड़े पोस्ट ऑफिस से हो सकेगा. इसके साथ ही एनइएफटी इसीएस, आरटीजीएस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेगी. सीबीएस पीओएसबी से एटीएम से खातों का संचालन होगा.

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत एक ही सॉफटवेयर के माध्यम से पीएलआर, आरपीएलआइ के सभी कार्य हो सकेंगे. वहीं विभाग अब केवाइसी नाम को लागू भी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें