समस्तीपुरः अपनी बाहर सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को भूख हड़ताल पर रहे. शहर के आंबेडकर स्थल परिसर में राहुल कुमार के नेतृत्व में आंदोलित कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को रखा. जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री लेकर निकलने वाले नौजवानों को रोजगार मिलने तक 5 सौ रुपये भत्ता देने की मांग की.
राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं में रिक्तियों को सार्वजनिक करने और उन पर शीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता जतायी. अनुबंध पर बहाल शिक्षकों को नियमित करते हुए उन्हें वेतनमान देने और नियमित शिक्षकों, आशा, एएनएम में अनुबंध पर बहाल लोगों का वेतन प्रतिमाह सुनिश्चित करने की मांग भी रखी. इसके अलावा बेरोजगारों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में छूट, सही समय पर प्रमाण पत्रों को निर्गत करने आदि मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. संचालन रजनीश कुमार ने किया.
इस अवसर पर शर्मिला सिन्हा, अब्दुल मलिक, रवि कुमार, संजय कुमार, विपिन कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, सनातन कुमार बाला, लखींद्र पासवान, रमण कुमार, चंदन कुमार, शशि रंजन, रोशन कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार आदि थे.