10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में हो रही अपहर्ताओं की तलाश

समस्तीपुरः घटहो थाना क्षेत्र से अपहृत पंचायत सचिव तेज नारायण राय एवं शंभू राय की बरामदगी को लेकर शनिवार को भी पुलिस की छापेमारी जारी रही. हालांकि घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी थी. हालांकि पुलिस को इस दौरान न तो अपहर्ताओं का सुराग […]

समस्तीपुरः घटहो थाना क्षेत्र से अपहृत पंचायत सचिव तेज नारायण राय एवं शंभू राय की बरामदगी को लेकर शनिवार को भी पुलिस की छापेमारी जारी रही. हालांकि घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी थी. हालांकि पुलिस को इस दौरान न तो अपहर्ताओं का सुराग मिला और न तो अपहृत पंचायत सचिव की बरामदगी ही हो सकी.

नौ दिन बीतने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. वहीं इस दोहरा अपहरण कांड को लेकर पुलिस की भी बेचैनी बढ़ती जा रही है. इस घटना को लेकर डीजीपी स्वयं मॉनीटरिंग करने में जुटे हैं. जबकि दरभंगा के जोनल आइजी जेएस गंगवार, डीआइजी अनवर हुसैन कई बार घटना की समीक्षा कर चुके हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को जेल भेज चुकी है. एसपी बरुण कुमार सिंहा के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स की टीम शनिवार को बाढ़ जिला के दियारा क्षेत्र में पहुंच कर कई स्थानों पर छापेमारी की.

इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया गया. टीम में पटोरी डीएसपी पंकज कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, अमित कुमार, शैलेश कुमार झा,अखिलेश कुमार सहित अन्य कमांडों के जवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें