21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता पुनरीक्षण में नाम जुड़वाएं नये मतदाता : एसडीओ

फोटो फारवार्ड ::::मतदाता जागरूकता रैलीदलसिंहसराय. अनुमंडल प्रशासन ने शनिवार को शहर में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. नेतृत्व एसडीओ वरुण कुमार मिश्र ने किया. रैली में अवर निर्वाचक पदाधिकारी नजरूल हक व कार्यपालक पदाधिकारी आनंद कुमार कांत समेत सरकारी कर्मी व स्कूली बच्चे शामिल हुए. रैली अनुमंडल कार्यालय से निकलकर ब्लॉक रोड, वीआइपी कॉलोनी, मालगोदाम […]

फोटो फारवार्ड ::::मतदाता जागरूकता रैलीदलसिंहसराय. अनुमंडल प्रशासन ने शनिवार को शहर में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली. नेतृत्व एसडीओ वरुण कुमार मिश्र ने किया. रैली में अवर निर्वाचक पदाधिकारी नजरूल हक व कार्यपालक पदाधिकारी आनंद कुमार कांत समेत सरकारी कर्मी व स्कूली बच्चे शामिल हुए. रैली अनुमंडल कार्यालय से निकलकर ब्लॉक रोड, वीआइपी कॉलोनी, मालगोदाम रोड, महावीर चौक होते हुए एनएच 28 पहुंची. जहां से वापसी करते हुए गोला रोड, थाना रोड होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंची. रैली के माध्यम से मतदाताओं को चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहभागिता के लिए जागरूक किया गया. एसडीओ व अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य चलायी जा रही है. इसमें 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले वाले नये व छूटे मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं. साथ ही संशोधन, नाम हटाने आदि के लिए अलग अलग प्रपत्रों में संबंधित बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र जमा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें