14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की बैठक में निशाने पर रहा आपूर्ति विभाग

प्रखंड कार्यालय में पड़े हैं 119 राशन कार्डप्रतिनिधि, पूसा प्रखंड के पंचायत समिति भवन में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक मंजू कुमारी ने की. इस बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी परंतु आपूर्ति विभाग सदस्यों के निशाने पर रहा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर राशन कार्ड के […]

प्रखंड कार्यालय में पड़े हैं 119 राशन कार्डप्रतिनिधि, पूसा प्रखंड के पंचायत समिति भवन में गुरुवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक मंजू कुमारी ने की. इस बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी परंतु आपूर्ति विभाग सदस्यों के निशाने पर रहा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर राशन कार्ड के वितरण में शिथिलता बरते जाने का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा कि 119 राशन कार्ड अब भी प्रखंड कार्यालय में पड़े हुए हैं. दूसरी ओर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा 24 प्रतिशत की कटौती कर ली गयी है. इससे यह कठिनाई हो रही है. शिक्षा विभाग की ओर से गोपाल पटेल ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदौली में वर्षों से 16 लाख रुपये पड़े हैं. पुराना भवन का भी तोड़कर हटा दिया गया है. इस वजह से छात्रों को पठन पाठन में काफी कठिनाई हो रही है. इस विद्यालय के मध्याह्न भोजन की क्वालिटी पर भी सवालिया निशान लगाया गया. मोके पर बीस सूत्री अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद राय, बीडीओ कुमार अश्विनी, जीपीएस आनंदी लाल राय, बीइओ पुष्पा श्रीवास्तव, जेई रेयाज अहमद, रंधीर कुमार, धोवगामा मुखिया ई. अजीत कुमार राय, संजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय की देखरेख के लिए बीडीओ के नेतृत्व पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी जिसकी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें