पूसा के शिक्षकों में आक्रोश, संघ की बैठक में निर्णयप्रतिनिधि, समस्तीपुरपूसा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की उदासीनता के चलते आवंटन रहने के बावजूद शिक्षकों को पिछले एक दो माह से वेतन के लाले पड़े हैं. इसको लेकर शिक्षकों में बीइओ के प्रति गहरा आक्रोश है. प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसको लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.जानकारी के अनुसार पूसा प्रखंड के शिक्षकों को दीपावली एवं छठ के अवसर पर भी वेतन नहीं मिल सके थे. नवंबर में भी 20 वीं तारीख गुजर गयी परंतु अभी तक वेतन विपत्र भी शिक्षकों का तैयार नहीं किया गया है. इसको लेकर रामशंकर राय की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक पूसा प्रखंड मुख्यालय में हुई. इसे संबोधित करते हुए संघ के राज्य कार्यालय सचिव बैजू राय ने कहा कि अक्तूबर एवं नवंबर माह का वेतन तो लंबित है ही नियोजित शिक्षकों के यूटीआइ फॉर्म जिला नहीं कराया गया है. संबर्द्धन से संबंधित राशि का भुगतान भी नहीं हो पाया है. सेवा पुस्तिका का संधारण आदि भी नहीं हो पाया है. यह घोर निराशा करने वाला है. संघ की सचिव कुमारी उषा ने कहा कि 25 नवंबर तक यदि अक्तूबर एवं नवंबर माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर शिक्षक तैयार रहें. मोके पर रामजी चौधरी, रामदेव महतो, पवन शंकर गिरि, सीतेश कुमार, मुसाई मोची आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
आवंटन के बावजूद वेतन से वंचित हैं शिक्षक
पूसा के शिक्षकों में आक्रोश, संघ की बैठक में निर्णयप्रतिनिधि, समस्तीपुरपूसा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की उदासीनता के चलते आवंटन रहने के बावजूद शिक्षकों को पिछले एक दो माह से वेतन के लाले पड़े हैं. इसको लेकर शिक्षकों में बीइओ के प्रति गहरा आक्रोश है. प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसको लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement