मोहनपुर के डुमरी में जमीन के विवाद को ले की फायरिंग

घटना की लेकर जांच में जुटी पुलिस मोहनपुर : ओपी के डुमरी गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. इस दौरान अपना बर्चस्व कायम करने को लेकर फायरिंग भी की गयी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. घटना को लेकर दोनों गुटों ने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2019 12:47 AM

घटना की लेकर जांच में जुटी पुलिस

मोहनपुर : ओपी के डुमरी गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. इस दौरान अपना बर्चस्व कायम करने को लेकर फायरिंग भी की गयी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. घटना को लेकर दोनों गुटों ने स्थानीय ओपी में अलग-अलग आवेदन दिया है़ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार डुमरी गांव अरविंद कुंवर व रामाधार पंडित उर्फ दुखन पंडित के बीच जमीनी विवाद को लेकर पहले तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई. बाद में यह मारपीट की घटना में तब्दील हो गयी. घटना को लेकर एक पक्ष के अरविंद कुंवर ने दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि अपनी जमीन पर घेराबंदी करने के दौरान रामाधार पंडित, मालती देवी, विवेक पंडित, मंटून पंडित, शशिभूषण पंडित ने हरवे हथियार से लैश होकर अचानक हमला कर दिया़, जिससे उसका सिर फट गया़ इस दौरान देसी पिस्तौल से जान से मारने की नियत से गोली चलाने की बात कही है. वहीं, दूसरे पक्ष की मालती देवी ने आवेदन देकर अरविंद कुंवर, रामबाबू कुंवर सहित तीन लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि अरविंद कुंवर ने रामाधार पंडित के भाई उमेश पंडित से बीते 21 सितंबर को 7.5 धुर जमीन रजिस्ट्री करायी थी़ उस जमीन पर अरविंद कुंवर ने ज्योंहि घेराबंदी करने की शुरुआत की तो बुधवार को दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ गया़ घटना के बाबत प्रभारी ओपी अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गुटों की ओर से मामले को लेकर आवेदन दिया गया है़ पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version