बाढ़ और सूखे से पीड़ित किसानों के साथ है राज्य सरकार : सीएम

समस्तीपुर/किशनगंज : समस्तीपुर व किशनगंज विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया़ इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी साथ थे़ समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर मध्य विद्यालय में गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 1:14 AM

समस्तीपुर/किशनगंज : समस्तीपुर व किशनगंज विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया़ इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी साथ थे़

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर मध्य विद्यालय में गुरुवार को सीएम नीतीश ने कहा कि कहा कि सूबे में एक साथ बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति बनी रही़ सूखे से निबटने की तैयारी की जा रही थी कि अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति बन गयी़ सरकार बाढ़ और सुखाड़ पीड़ितों के साथ खड़ी है़
उन्होंने कहा कि आगे की फसल के लिए सरकार किसानों को हरसंभव सहायता करेगी़ सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है़ सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं, किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी में सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से समाज के हर तबके के लिए काम किया जा रहा है. एनडीए में एकजुटता है, इसलिए किसी के चक्कर में नहीं आना है.
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग किशनगंज के लिए क्या किया? पहले क्या स्थिति थी. हम जब विकास यात्रा में यहां आये तब मालूम हुआ कि पंचायतों में कितने कम हाई स्कूल है. किशनगंज में सड़क की क्या स्थिति थी, बिजली की क्या स्थिति थी. क्या बुरा हाल रहता था. हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, आधारभूत संरचना पर काम किया है.
कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि किशनगंज की जनता चिंता ना करें जो भी सड़क और पूल-पुलिया बचा हुआ है, हम सबका काम बहुत जल्द करवाएंगे. हमने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दी. आज किशनगंज के इस कॉलेज का नाम पूरे देश में है. इस महाविद्यालय परिसर में पशु पालन कालेज भी खोलने जा रहे हैं. इस महाविद्यालय को टूरिज्म के लिए भी विकसित करेंगे.
तलाकशुदा महिलाओं को मिलेंगे 25000 रुपये : सुशील मोदी
किशनगंज की सभा में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मदरसा बोर्ड से फोकोनिया और मौलवी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को भी हमारी सरकारी क्रमशः 10 और 15 हजार रुपये देगी. तलाकशुदा महिलाओं को अब 25000 रुपये मिलेंगे. सरकार मदरसों में आधुनिक लाइब्रेरी,साइंस लैब का निर्माण करा रही है.

Next Article

Exit mobile version