करेह व कोसी के पानी से घिरा सिरसिया गांव

हसनपुर (समस्तीपुर) : प्रखंड की भटवन पंचायत का सिरसिया गांव नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से चारों ओर पानी से घिरता जा रहा है. गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय से संपर्क स्थापित करने के लिए सड़कों पर बह रही जल धारा को पार कर आना-जाना पड़ता है. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2018 2:59 AM

हसनपुर (समस्तीपुर) : प्रखंड की भटवन पंचायत का सिरसिया गांव नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से चारों ओर पानी से घिरता जा रहा है. गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय से संपर्क स्थापित करने के लिए सड़कों पर बह रही जल धारा को पार कर आना-जाना पड़ता है. शुक्रवार की देर शाम सड़क भी ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गयी है. लोगों को बांध तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. गांव के एक भाग करेह नदी, जबकि दूसरे भाग से गुजरने वाली कोसी नदी के जल स्तर में हो रहे तेजी से इजाफा से गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मुख्य सड़क से होकर गांव तक जाने वाली सड़क पर लगभग एक फुट पानी भरा है. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी पर प्रशासन की नजर है.

Next Article

Exit mobile version