समस्तीपुरः मतदान की अवधि खत्म होने के बाद मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी संबंधित पीओ के निर्देशानुसार सीपीयू को क्लोज कर बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. साथ ही मतदान से संबंधित दस्तावेजों को निर्देशानुसार सील कर समस्तीपुर कॉलेज में बने बज्रगृह की ओर रवाना हो गये. लगभग 7 बजे के बाद शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों के इवीएम को जमा करने का दौर शुरू हो गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय यादव बज्रगृह पहुंच विधानसभावार इवीएम जमा करने का निर्देश देते रहें. वहीं इवीएम को जमा करने के लिए बने रुट चार्ट के तहत इवीएम को बज्रगृह तक लाया गया. जहां देर रात तक जमा करने की प्रक्रिया जारी रही. वहीं बज्रगृह को केंद्रीय सुरक्षा बल के हवाले करते हुए सख्त पहरा बैठा दिया गया.