समस्तीपुर ग्रामीण में बनेंगे 41 नये आंगनबाड़ी केंद्र

समस्तीपुर : समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में 41 नये आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने के लिए मंजूरी मिल गयी है. इसके साथ ही यहां सेविका सहायिका बहाली के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इन क्षेत्रों के लिए मैपिंग सूची तय करने के साथ ही बहुलता वर्ग का निर्धारण कर दिया गया है. इसमें अनुसूचित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 5:54 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में 41 नये आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने के लिए मंजूरी मिल गयी है. इसके साथ ही यहां सेविका सहायिका बहाली के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इन क्षेत्रों के लिए मैपिंग सूची तय करने के साथ ही बहुलता वर्ग का निर्धारण कर दिया गया है.

इसमें अनुसूचित जाति के लिए शंभू पट्टी के वार्ड 14, धुरलख के वार्ड 8, कपरूरीग्राम के वार्ड 10, सिंघिया खुर्द वार्ड 4, 5,विक्रमपुर बांदे के वार्ड 2,3,5, विशनपुर के वार्ड 8,9 व 13, जितवारपुर निजामत के वार्ड 2,जितवारपुर चौथ के वार्ड 14, पौखरैड़ा के वार्ड 9, पुनास के वार्ड 7,दुधपुर के वार्ड 6, छतौना के वार्ड 2,10, वाजितपुर के वार्ड 1,5,11, चकनूर के वार्ड 14, नीरपुर के वार्ड 5, लगुनिया रघुकंठ के वार्ड 7 में सेविका सहायिका का चयन किया जायेगा. इसी तरह अति पिछड़ा वर्ग के लिए रुपनारायणपुर बेला के वार्ड 3,
बेझाडीह के वार्ड 8, कपरूरीग्राम के वार्ड 4,केवस निजामत वार्ड 4, जितवारपुर निजामत के वार्ड 1,हकीमाबाद वार्ड 3, हरपुर एलौथ के वार्ड 3, पौखरैड़ा के वार्ड 10, पुनास के वार्ड 8, रहीमपुर रुदौली के वार्ड 3, वाजितपुर के वार्ड 12, लगुनिया रघुकंठ के वार्ड 9 में सेविका सहायिका का चयन होगा. वहीं सामान्य वर्ग के लिए रुपनारायणपुर बेला के वार्ड 12, दुधपुरा के वार्ड 3,4, अनुसूचित जनजाति के लिए जितवारपुर निजामत के वार्ड 9 में सेविका व पिछड़ा वर्ग के लिए जितवारपुर चौथ के वार्ड 4 में सेविका, वाजितपुर के वार्ड 4 में सेविका सहायिका का चयन होगा.
मिली मंजूरी
सेविका सहायिकाओं की शुरू
हुई बहाली प्रक्रिया
क्षेत्रों के लिए मैपिंग सूची तय
करने के साथ ही बहुलता वर्ग
का होगा निर्धारण
सेविका सहायिका बहाली के
लिए चयन प्रक्रिया शुरू

Next Article

Exit mobile version