चिकित्सक को मारी पांच गोली, सिर और सीने में लगी, मौत

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना के अंसारी रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान असाढ़ी निवासी जनार्दन ठाकुर के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल पहुंचे एसपी दीपक रंजन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 9:26 AM

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना के अंसारी रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान असाढ़ी निवासी जनार्दन ठाकुर के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल पहुंचे एसपी दीपक रंजन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि ग्रामीण चिकित्सक जनार्दन ठाकुर रोज की भांति थाना चौक स्थित दवा दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे. जैसे ही वह आषाढ़ी गांव के समीप पहुंचे, पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी.

अपराधियों ने ठाकुर पर पांच गोली चलायी. गोली उनके सिर एवं सीने में लगी. ग्रामीणों ने जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया जंहा चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे एसपी और स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गये हैं.

दूसरी ओर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन के साथ तोड़फोड़ भी की है. विदित हो कि पिछले साल इसी जगह अपराधियों ने एक परचून दुकानदार को गोली मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो गयी थी.