समस्तीपुर-मधुबनी-दरभंगाः समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के चौथे दिन कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार, राजनीतिक विकल्प पार्टी के विजय कुमार राम और भाकपा माले के प्रत्याशी लालबहादुर सदा ने तीन सेटों में प्रपत्र 26 के माध्यम से नामांकन के पर्चे दाखिल किये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के कार्यालय प्रकोष्ठ में बारी-बारी से अपना अपना नामांकन का पर्चा भरा. शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के सौ मीटर के परिधि के भीतर तीन वाहनों को ही प्रवेश करने व अधिकतम उम्मीदवार सहित 5 व्यक्तियों को कार्यालय कक्ष तक जाने से संबंधित निर्देशों पर वरीय उपसमाहर्ता किशोर कुमार ने विशेष निगरानी रखी. बताते चलें कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अप्रैल तक जारी रहेगी. नामांकन पत्रों की जांच 10 अप्रैल तथा प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गयी है.
मधुबनी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव में भाग्य को आजमाने के लिये शनिवार को चौथे दिन कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया़ जिसमें मधुबनी लोक सभा क्षेत्र से तीन एवं झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया़ नामांकन दाखिल करने वालों में जदयू के मधुबनी प्रत्याशी गुलाम गौस एवं झंझारपुर के प्रत्याशी देवेंद्र प्रसाद यादव सहित मधुबनी से सीपीआइ माले के ध्रुव नारायण कर्ण, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हरिणारायण यादव शामिल हैं़
झंझारपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मणि लाल साहु व जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी से मो़ फैयाज अहमद खान ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया़ मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने समाहरणालय के निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में एआरओ अरशद अली के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया जबकि झंझारपुर के प्रत्याशियों ने अपरसमाहर्ता गुप्तेश्वर प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किया़ नामांकन दाखिल करने के दौरान जदयू के मधुबनी प्रत्याशी गुलाम गौस के साथ प्रस्तावक जदयू के जिला अध्यक्ष उदयकांत चौधरी, पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, जदयू नेता नवीन जयसवाल शामिल थ़े जबकि देवेंद्र प्रसाद यादव के साथ प्रस्तावक के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, पूर्व विधायक कपिलदेव कामत, शामिल थ़े वहीं भाकपा माले प्रत्याशी
ध्रुव नारायण कर्ण के प्रस्ताव के रूप में माले नेता सुनील कुमार व उदित नारायण, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी हरिनारायण यादव के साथ प्रस्तावक पलटन राम एवं निकृत राम शामिल थ़े वहीं झंझारपुर के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मणि लाल साहु के साथ प्रस्तावक बलदेव साह, तथा मो़ जाकिर हुसैन शामिल थ़े वहीं जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार मो़ फैयाज अहमद खान के साथ प्रस्तावक शमीम खान व मो़ महताब आलम उपस्थित थ़े
दरभंगा . संजय कुमार झा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि के समक्ष तीन सेट में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. प्रस्तावक के रूप में जदयू के बहादुरपुर विधायक मदन सहनी, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह तथा सीपीआइ के राजीव कुमार चौधरी मौजूद थे. कपरूरी चौक स्थित मेडिकल मैदान से श्री झा का नामांकन जुलूस समाहरणालय पहुंचा. मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद थे. इसमें सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री श्याम रजक, रमई राम, वृषिण पटेल, लेसी सिंह, अनिल सहनी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, केदार पांडेय, कुशेश्वर दास तांती शामिल हैं. इस दौरान सभा में उक्त नेताओं के अलावा स्थानीय दर्जनों नेताओं ने विचार रखे. हजारों की संख्या में समर्थक लोकसभा क्षेत्र से इसमें शामिल हुए थे. श्री झा से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कृष्ण कुमार पासवान ने नामांकन भरा. एक सेट में उन्होंने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. प्रस्तावक सज्जन पासवान थे.