21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति, महेश्वर व रामचंद्र ने भरा परचा

पटना/ समस्तीपुर/दरभंगाः लोकसभा चुनाव के लिए आज कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. दरभंगा से कीर्ति आजाद, समस्तीपुर से जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी व लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान, सुपौल से भाकपा माले के जयनारायण यादव व बसपा के अमन कुमार समाजसेवी ने नामांकन किया. अररिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद प्रत्याशी मो तसलीमुद्दीन तथा […]

पटना/ समस्तीपुर/दरभंगाः लोकसभा चुनाव के लिए आज कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. दरभंगा से कीर्ति आजाद, समस्तीपुर से जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी व लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान, सुपौल से भाकपा माले के जयनारायण यादव व बसपा के अमन कुमार समाजसेवी ने नामांकन किया. अररिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद प्रत्याशी मो तसलीमुद्दीन तथा पूर्व राज्यमंत्री सह जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मंडल ने नामांकन किया.

किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने नामांकन किया. पूर्णिया से भाजपा प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी अमरनाथ तिवारी, बसपा प्रत्याशी राजकुमार उरांव, आप प्रत्याशी सुदीप राय, भाजजद के प्रमोद नारायण पोद्दार, सपा से मंसूर आलम, झारखंड दिशोम पार्टी से फागू मरांडी, भारत विकास पार्टी से संदीप कुमार उर्फ बिल्टू यादव, निर्दलीय से नवलेश पाठक ने नामांकन किया.

कटिहार लोकसभा के लिए सीपीआइएमएल प्रत्याशी महबूब आलम व जदयू के रामप्रकाश महतो ने नामांकन किया. बांका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पुतुल कुमारी, जदयू से संजय प्रसाद यादव, आप से नीरज कुमार, बसपा से संजय कुमार, राजनीतिक विकास पार्टी से विजय भारती, बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह ने भी ने परचा दाखिल किया.

विधानसभा उपचुनाव के लिए भी किया नामांकन : बायसी विधान सभा उपचुनाव के लिए राजद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुभान ने नामांकन किया, जबकि जदयू प्रत्याशी पूर्व विधायक सैयद रूक्नुद्दीन ने भी नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें