36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Saharsa Election Result 2020: सहरसा सीट से 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारीं RJD की लवली आनंद, BJP के आलोक रंजन विजेता

Saharsa Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: सहरसा (Saharsa) जिला के विधानसभा सीट क्रम संख्या 75 पर 07 Nov 2020, शनिवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से भाजपा पार्टी के आलोक रंजन झा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की लवली आनंद को 20,177 मतों के अंतर से हरा दिया है. आलोक रंजन को कुल 103199 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं लवली आनंद को 83022 मत मिले हैं.

Saharsa Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: सहरसा (Saharsa) जिला के विधानसभा सीट क्रम संख्या 75 पर 07 Nov 2020, शनिवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से भाजपा पार्टी के आलोक रंजन झा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की लवली आनंद को 20,177 मतों के अंतर से हरा दिया है. आलोक रंजन को कुल 103199 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं लवली आनंद को 83022 मत मिले हैं.

क्रम सं 75 : सहरसा विधानसभा 38वें राउंड में पोस्टल बैलेट मिलने के बाद कुल जीत 20,177 मत से आलोक रंजन की हुई जीत. उन्होंने लवली आनंद (राजद) को हराया..

आलोक रंजन झा (भाजपा) 103199

लवली आनंद (राजद) 83022

Also Read: Bihariganj Election Result 2020: शरद यादव की बेटी सुभाषिणी, जदयू उम्मीदवार निरंजन से 10000 से ज्यादा वोटों से हारीं चुनाव
सहरसा विधानसभा का हाल

आपको बता दें कि सहरसा विस सीट पर रोचक मुकाबला हुई. एनडीए ने भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन को एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया था तो महागठबंधन ने राजद विधायक अरूण यादव का टिकट काट कर पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को अपना उम्मीदवार बना सवर्ण वोट में भी सेंध मारने की कोशिश की थी. इस सीट से भाजपा व राजद से बागी हुए नेता भी निर्दलीय बन मैदान में उतरे थे और इनके समीकरण को बिगाड़ने की कोशिश में थे. भाजपा से अलग होकर किशोर कुमार मुन्ना व राजद से अलग हुए रंजीत यादव मुकाबले को चार कोणों में बनाने की गणित में जुटे हुए थे. जाप से रंजन प्रियदर्शी भी मुकाबले के अपने पक्ष में होने का दावा ठोंक रहे थे.

सहरसा विधानसभा चुनाव 2020

कुल वोटर 336081

पुरुष वोटर 176794

महिला वोटर 159287

थर्ड जेंडर वोटर 0

प्रमुख प्रत्याशी

आलोक रंजन झा (भाजपा)

लवली आनंद (राजद)

सहरसा विधानसभा चुनाव 2015

वर्ष 2015 के सहरसा विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार 102850 वोट लाकर पहले, वहीं भाजपा की आलोक रंजन 63644 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी.

प्रत्याशी (पार्टी) वोट

अरुण कुमार (Ratnesh Sada) (राजद) 102850

आलोक रंजन (भाजपा) 63644

सहरसा विधानसभा चुनाव 2010

वर्ष 2010 के सहरसा विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के आलोक रंजन 55687 वोट लाकर पहले तो राजद की अरुण कुमार 47708 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थी.

प्रत्याशी (पार्टी) वोट

आलोक रंजन (Alok Ranjan) (बीजेपी) 55687

अरुण कुमार (Arun Kumar) (राजद) 47708

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें