बढ़ती गर्मी से अगले चार दिनों तक राहत नहीं

बढ़ती गर्मी से अगले चार दिनों तक राहत नहीं

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:37 PM

लू चलने की संभावना के साथ पारा हुआ 39 के पार सहरसा. जिले में जारी तेज गर्मी से 20 मई तक किसी प्रकार के राहत की संभावना नहीं है. तपती धूप ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. अत्यधिक गर्मी ने आम लोगों का घरों से निकलना कठिन कर दिया है. अहले सुबह से ही गर्मी अपने परवान पर रहती है. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है गर्मी तेज होती जाती है. जबकि जून महीना अभी दूर है. अप्रैल महीना में मौसम का मिजाज गर्म रहने बाद मई के पहले सप्ताह में तेज हवा व वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन एकबार फिर गर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है. मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में अगले चार दिनों तक लू चलने व गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. तापमान के 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना व्यक्त की गयी है. गर्मी से लोगों के बीमार होने की संख्या में तेजी आ गयी है. बच्चे से लेकर युवा, बूढ़े सभी परेशानी झेल रहे हैं. हालत यह बन गया है कि तेज धूप, लू व उमस से कहीं भी राहत नहीं मिल रही है. गर्मी में भूख गायब है व प्यास सताती है. ऐसा लगता है कि सिर्फ दिन भर पानी पीते रहें. गर्मी में पेट एवं पाचन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है. जरा सी लापरवाही से उल्टी-दस्त की समस्या होने की पूरी संभावना रहती है. तापमान में कमी की नहीं है संभावना मई महीने की शुरुआत में मौसम में बदलाव आया था. लेकिन फिर प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे अबतक 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा चुका है. जबकि आगे गर्मी की संभावना से ही लोग परेशान हो उठे हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गर्मी के कारण राह चलना काफी कठिन हो गया है. जबकि आधी मई के साथ-साथ अभी पूरा जून व जुलाई बांकी ही है. दोपहर में बाहर निकलने से करें परहेज मौसम विज्ञान केंद्र भी अभी राहत मिलने की संभावना नहीं जता रही है. अगुवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को पारा 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अगले 20 मई तक तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. अगले चार दिन गर्म हवा के साथ लू चलने की संभावना है. उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि शाम के समय कृषि कार्य करें. कृषि कार्य करते समय गमछा, टोपी व कपड़े से सर ढ़क कर रखे. साथ ही घर से बाहर निकलने के समय स्वच्छ पानी की बोतल रखें एवं प्यास लगने पर पानी पीते रहें. दोपहर के समय घर से बाहर जाने से बचें. जरूरत पड़ने पर सर के साथ बदन ढ़क कर ही बाहर निकलें. फोटो – सहरसा 04- घूप से बचने का प्रयास करते युवा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version