31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IRCTC: नेपाल की सैर करायेगी आइआरसीटीसी, मुजफ्फरपुर तक बस से मुफ्त जायेंगे सहरसा के यात्री

IRCTC: कोरोना के बाद बंद पड़ी पर्यटन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आइआरसीटीसी की ओर से नेपाल यात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है. इसमें सहरसा के पर्यटकों को मुजफ्फरपुर तक मुफ्त में बस से ले जाया जायेगा.

IRCTC: कोरोना के बाद बंद पड़ी पर्यटन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आइआरसीटीसी की ओर से नेपाल यात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है. पहली बस गया से 28 मई को रवाना होगी. जहानाबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर या रक्सौल से यात्रा शुरू कर सकते हैं. 29 मई को यात्री रक्सौल से नेपाल के पोखरा के लिए रवाना होंगे.

Also Read: Darbhanga: शौहर की दूसरी शादी से नाराज पहली बीवी ने घर में पेट्रोल छिड़क कर चार सदस्यों को जिंदा जलाया
पर्यटकों को आइआरसीटीसी मुहैया करायेगी गाइड

सहरसा के जो यात्री नेपाल की सैर करना चाहते हैं, उन्हें भी आइआरसीटीसी सैर करायेगी. मुजफ्फरपुर से खुलनेवाली बस सेवा में आइआरसीटीसी सहरसा से सीधा मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी देगी, जो पर्यटकों के लिए नि:शुल्क होगा. यात्रा करनेवाले लोगों को गाइड की सर्विस भी आइआरसीटीसी की ओर से मुहैया करायी जायेगी.

Also Read: Purnea: रिटायर्ड फौजी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग करनेवाला फरार मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
इन जगहों पर भी मिलेगा घूमने का मौका

टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पोखरा के अलावा काठमांडू, चितवन नेशनल पार्क घूमने को मिलेगा. इस पैकेज के तहत लोगों को पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वॉयर, रॉयल पैलेज, स्वयंभूनाथ मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सूर्यास्त को देखने को मिलेगा. साथ ही अपने खर्चे पर एलिफेंट सफारी या जीप सफारी का भी लुत्फ उठा पायेंगे.

Also Read: Wedding news: हुजूर, बीवी मायके भाग जाती है, इसलिए दूसरा विवाह किया, अब साथ ही रहेगी पहली पत्नी
टूर पैकेज में सभी खर्च शामिल

टूर पैकेज में आइआरसीटी के स्पेशल एसी बस का किराया, डिनर और ब्रेकफास्ट शामिल हैं. पोखरा और काठमांडू में दो-दो रात का स्टे, चितवन में एक रात का स्टे, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, लोकल ट्रेवल और भ्रमण जैसे तमाम खर्च शामिल होंगे. इसके अलावा गाइड की सर्विस भी मिलेगी.

Also Read: Ukraine-Russia War: भारत लौटे बिहार के एमबीबीएस छात्रों का भविष्य अधर में, आज डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें