विवाद में पति व देवर ने महिला को खिला दिया जहर, मौत

पुत्र ने दिया आवेदन, पिता व चाचा पर लगाया आरोप, आरोपित घर से फरार

By Prabhat Khabar | April 13, 2024 10:36 PM

पुत्र ने दिया आवेदन, पिता व चाचा पर लगाया आरोप, आरोपित घर से फरार प्रतिनिधि, सलखुआ (सहरसा) . थाना क्षेत्र के सलखुआ के बालचंद टोला में शुक्रवार को ही एक महिला को उसके पति व देवर के द्वारा जहर खिलाकर मार दिये जाने का मामला उजागर हुआ है. मृतका 35 वर्षीया संजू देवी, पति लूटन यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार ने थाना को दिये आवेदन में अपने चाचा विजेंद्र यादव, पिता लूटन यादव पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है. मृतका के पुत्र ने यह भी बताया कि मेरी मां के साथ दोनों आरोपित बराबर मारपीट करते थे व जान से मारने की धमकी देते रहते थे. घटना के दिन जब मुझे पता चला कि मेरी मां को जहर खिला दिया गया है. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में अस्पताल ले गया. जहां इलाज के क्रम में मेरी मां को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जहर खिलाने के बाद से ही दोनों हत्यारा और मेरी दादी भी घर से फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र द्वारा प्राप्त आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि लूटन यादव की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने साली से ही शादी कर ली थी. उस घर में भी एक लड़का है, जो शादीशुदा है. सूचना पर मृतका के मायके सिमरी बख्तियारपुर थाना के कठडूमर गांव से पिता, भाई के साथ अन्य परिजन पहुंचे. घटना को लेकर दोनों पुत्र व मायके के परिवार में कोहराम मच गया है.

Next Article

Exit mobile version