पोखर में डूबने से बच्चे की हुई मौत

मां खेत में काट रही थी गेहूं, बच्चा पोखर के किनारे खेलने के दौरान गिरा पोखर में

By Prabhat Khabar | April 13, 2024 10:42 PM

मां खेत में काट रही थी गेहूं, बच्चा पोखर के किनारे खेलने के दौरान गिरा पोखर में प्रतिनिधि, सलखुआ. सलखुआ थाना के मोबारकपुर वार्ड 09 के एक बालक की मौत शनिवार को पोखर के गहरे पानी में डूबने से हो गयी. मृतक तीन वर्षीय हिमांशु कुमार ज्योतिष ठाकुर का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि बालक की मां खेत में गेहूं काट रही थी. बच्चा पास के पोखर के किनारे खेल रहा था कि अचानक वह पोखर में गिर गया. जहां गहरे पानी में जाने से डूब गया. साथ के बच्चों के द्वारा हिमांशु के पोखर में डूब जाने काे लेकर हो हल्ला किया गया. इसके बाद तत्काल पोखर में उसकी खोजबीन कर उसे पोखर से निकाला गया. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शायद उसकी मौत पहले ही हो गयी थी. मृतक की मां प्रभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर अंचल से राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार ने भी पहुंच कर जायजा लिया. मुखिया प्रतिनिधि मसीर आलम, जनता महादलित संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राम, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने इस मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. घटना को लेकर गांव में पसरा मातम. मृतक बालक दो भाई बहन ही था. बहन 5 वर्ष की नेहा अकेली रह गयी. हिमांशु घर का काफी दुलारा था. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने कागजी खानापूर्ति पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर ग्रामीणों का तांता लग गया.

Next Article

Exit mobile version