24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, हंगामे के बाद ऑटो चालक हिरासत में

सहरसा में ऑटो व स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में हो मौत गयी.घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग को जाम कर हंगामा किया.

सहरसा: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के बगरौली ढाला के पास शनिवार सुबह मैट्रिक की परीक्षा देने सहरसा जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दुर्घटना ऑटो व स्कूटी के आमने-सामने की टक्कर में हुई. घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग को जाम कर करीब चार घंटे तक हंगामा किया. इस बीच पुलिस व प्रदर्शकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा कुमारी, डीएसपी इम्तियाज अहमद, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विधि व्यवस्था संभालने में लगी रही.पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो चालक को हिरासत में लेते हुए ऑटो को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

बख्तियारपुर के रायपुरा पंचायत के बालू टोल बदिया निवासी संजय सिंह के दो पुत्र रौशन कुमार (21) व रूपेश कुमार (16) स्कूटी से मैट्रिक परीक्षा देने आरएम कॉलेज सहरसा जा रहा थे. बगरौली ढाला से आगे बढ़ते ही सामने से आ रही एक ऑटो से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों भाइयों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Also Read: Bihar News: बक्सर में बस-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, कई लोगों की मौत, दर्जन भर से अधिक जख्मी

घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. इस बीच बगरौली ढाला पर ड्यूटी कर रहे तीन होमगार्ड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे व ऑटो चालक सलखुआ के चौराही गांव निवासी राजेश कुमार को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी.

बख्तियारपुर थाना के एसआइ महेश रजक पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेने की कोशिश करने लगे. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. सहरसा जा रहे आरजेडी विधायक यूसुफ सलाउद्दीन भी घटनास्थल पहुंचे व परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. देखते ही देखते आक्रोशितों की भीड़ उग्र होने लगी. बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के पहुंचने पर भीड़ उनसे उलझ गयी.

हिरासत में लिए गये ऑटो ड्राइवर को लेकर निकलने की कोशिश कर रही पुलिस पर भीड़ फिर बेकाबू हो गयी. भीड़ ने पुलिस वाहन के शीशे तोड़ डाले. इस बीच डीएसपी इम्तियाज अहमद भी पहुंचे. भीड़ उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगी. इस दौरान स्थानीय कुछ नेता सहित अन्य ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित घटनास्थल पर ही मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. मामले की गंभीरता देख एसडीओ अनीषा कुमारी, बीडीओ अमित कुमार भी पहुंचे. एसडीओ ने आक्रोशित को समझाने का प्रयास किया.

मृत छात्र के पिता संजय सिंह सुपौल से पहुंचे. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत उन्हें 20-20 हजार का चेक दिया. वहीं एसडीओ ने परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद बख्तियारपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें