एटीएम बदलकर रुपये की निकासी का आरोप

एटीएम बदलकर रुपये की निकासी का आरोप

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 12:10 AM

सहरसा.सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड निवासी आरती देवी पति अशोक मल्लिक ने एक व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर रुपये की निकासी कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि वह मजदूरी करती है. किश्ती भरने के उसने अपना खाता समदा स्थित देना बैंक में खुलवा रखा है. बुधवार की शाम वह अपने पति के साथ बैंक एटीएम से 15 हजार रुपया निकालने पूरब बाजार स्थित मनोहर उच्च विद्यालय से पूरब एक एटीएम में गयी थी. जहां पूर्व से खड़े एक युवक से एटीएम से पैसे निकालने के लिए मदद मांगी. उस युवक ने उससे एटीएम का पिन मांगा तो उसने उसे पिन दे दिया. उसके बाद उस युवक ने मेरा एटीएम कार्ड रखकर एक दूसरा एटीएम कार्ड मुझे दे दिया और वहां से चला गया. कुछ देर बाद मेरे खाता से 10 हजार रुपया करके तीन बार में 30 हजार रुपया निकाल लिया. जिसका मैसेज मेरे मोबाइल पर आने लगा. तब मुझे पता लगा कि मेरे साथ धोखा हुआ है. दिए आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version